ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें.... Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं

बिहार में कोरोना से 9 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

बिहार में कोरोना से 9 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

20-Jul-2020 01:57 PM

By

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में इन दिनों प्रतिदिन तक़रीबन डेढ़ हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण मरीजों की संख्या 26 हजार के पार चली गई है. इस हफ्ते कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. कोरोना महामारी से जुड़ी हुई ताजा खबर ये है कि राज्य में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई. जिसके कारण मौत का आंकड़ा बिहार में 217 पहुंच गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 638 नए मामलों के साथ बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 26569 पहुंच गया है. इसमें 16308 लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 9 और लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा अब 217 हो गया है.


सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस हफ्ते मरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. पिछले हफ्ते के भीतर रिकार्ड 77 मौत दर्ज किये गए हैं, जो अब तक किसी भी हफ्ते में मरने वालों के आंकड़े से बहुत ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को 12, 14 जुलाई को 17, 15 जुलाई को 14, 16 जुलाई को 6, 17 जुलाई को 17, 18 जुलाई को 4 और 19 जुलाई को 7 मौतें हुईं.


बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए सरकार तमाम उपाए कर रही है. बिहार सरकार अपने अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन फिर भी राज्य के अंदर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के नेतृत्व में तीन लोगों की केंद्रीय टीम पटना पहुंची. टीम के सदस्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिए और उसके बाद टीम ने राजधानी के कंटेनमेंट जोन के इलाकों में जाकर जायजा लिया.


रविवार को पटना में कोरोना प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम सोमवार की सुबह गया पहुंची. टीम ने शहर के कंटेनमेंट जोन जीबी रोड का लिया जायजा. टीम में शामिल सदस्य और अधिकारी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, अस्पताल पहुंचे हैं. टीम के सदस्य अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं.


उधर दूसरी ओर, पटना आरएमआरआई में फिर से जांच शुरु हो गई है. आरएमआरआई के 7 लैब टेक्निशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को आरएमआरआई में कोरोना की जांच बंद कर दी गयी थी. सोमवार को एक बार फिर यहां जांच शुरु हो रही है. केंद्रीय टीम को मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है. मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच सेंटरों की संख्या 55 की गयी है.