ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें....

बिहार में कोरोना से हालत खराब, केंद्र ने बिहार सरकार को लिखी चिट्ठी, बढ़ते संक्रमण को रोकने को कहा

बिहार में कोरोना से हालत खराब, केंद्र ने बिहार सरकार को लिखी चिट्ठी, बढ़ते संक्रमण को रोकने को कहा

18-Jul-2020 05:01 PM

By

PATNA :  बिहार में कोरोना संक्रमण इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़े से यह पता चलता है कि इन दिनों प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिससे राज्य में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी हैरानी जताई है. मोदी सरकार की ओर से राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है.


केंद्र सरकार की ओर से बिहार सरकार को जो पत्र लिखा गया है. उस पत्र में कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयासों में तेजी लाने को कहा है. इसके साथ ही केंद्र ने महामारी से निपटने की दिशा में समन्वय और समीक्षा को लेकर बिहार के लिए एक बहु-विषयक टीम भी तैनात करने का फैसला किया है. बिहार के आलावा पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लेटर लिखा है.


केंद्र सरकार के पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि इन राज्यों में वायरस का संक्रमण रोकने और मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जाये. इन राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया है कि संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाने और मृत्यु दर कम करने के लिए पाबंदी का इस्तेमाल निषिद्ध क्षेत्र पर ध्यान देने, संक्रमण के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ाने के वास्ते किया जाए.


केंद्र की चिट्ठी में लिखा गया है कि नए मामलों के कम से कम 80 प्रतिशत संपर्क का पता लगाना और संक्रमण की पुष्टि होने पर 72 घंटे के भीतर आइसोलेशन करना सुनिश्चित किया जाए. इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को यह खबर सामने आई कि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यीय स्पेशल टीम रविवार को बिहार आएगी.


आपको बता दें कि बिहार में सिर्फ 72 घंटे के भीतर 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है. इसी के मद्देनजर बिहार सरकार ने सूबे में 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया है. बिहार में कोविड मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. बिहार में फिलहाल 1667 नए मामलों के साथ आंकड़ा 24967 हो गया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 4 लोगों की मौत रिकार्ड की गई है जबकि इससे पहले गुरूवार को रिकार्ड 17 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. यानी कि केंद्र सरकार की माने तो बिहार में 48 घंटे के भीतर कुल 21 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जो कि वाकई चिंता की बात है.