ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

बिहार में बड़ा हादसा: डेयरी फैक्ट्री में रिसाव के बाद फटा अमोनिया गैस टैंक, एक की मौत और 100 लोग गंभीर ; पटना से बुलायी गयी QRT टीम

बिहार में बड़ा हादसा: डेयरी फैक्ट्री में रिसाव के बाद फटा अमोनिया गैस टैंक, एक की मौत और 100 लोग गंभीर ; पटना से बुलायी गयी QRT टीम

25-Jun-2023 06:54 AM

By Vikramjeet

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में उस समय अचानक से अफरातफरी मच गई जब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री अमोनिया गैस के रिसाव के बाद टैंक फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी और 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी के आदेश के बाद औद्योगिक एरिया, पासवान चौक से लेकर सदर अस्पताल के रास्ते को क्लियर किया गया। इसके बाद बीमार मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में तुरंत अभियान चलाकर रिसाव को रोका गया। 


जानकारी के अनुसार, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज रिफ्रेश डेयरी फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे।  इसी दौरान अमाेनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी। थोड़ी देर के बाद गैस का टैंक फट गया। जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान दीनानाथ सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई है। यह मनेर का रहने वाला था। इस  गैस के रिसाव से 100 के आस - पास मजदूर घायल हो गए हैं। अकेले हाजीपुर सदर अस्पताल में 40 से ज्यादा मरीज को एडमिट करवाया गया है। जबकि प्राइवेट नर्सिंग होम में 50 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा ह। वहीं 20 से ज्यादा मरीज पटना रेफर कर दिए गए हैं। 


इधर, इस घटना को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घबराने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुये है। अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी जैसे सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो सदर अस्पताल में आकर इलाज करा सकते हैं। 


डीएम ने बताया कि राज रिफ्रेश डेयरी प्रोडक्ट के साथ आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री है।अमोनिया गैस के रिसाव के कारण जो कैजुअल्टी की सूचना मिली है।  फायर ब्रिगेड की गाड़ी गैस रिसाव क्षेत्रों में लगातार पानी की छिड़काव कर रही है। एहतियात के तौर पर पटना से क्यूआरटी बुलायी गयी है ताकि अगर अधिक खतरा महसूस हो तो उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सके।