ब्रेकिंग न्यूज़

Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें...

बिहार के बड़े नेता के अकाउंट से लड़कियों का न्यूड फोटो वायरल, अश्लील वीडियो वाले पोर्न साइट्स का डाला गया लिंक, CM और DGP से शिकायत

बिहार के बड़े नेता के अकाउंट से लड़कियों का न्यूड फोटो वायरल, अश्लील वीडियो वाले पोर्न साइट्स का डाला गया लिंक, CM और DGP से शिकायत

01-Sep-2021 06:57 PM

By

PATNA : बिहार में एक नेता के साथ ऐसी घटना घटी है, जिसकी चर्चा जोरो पर है. दरअसल इस बड़े नेता के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से लड़कियों की अश्लील तस्वीरें वायरल की गई हैं. साथ ही अश्लील वीडियो वाले पोर्न साइट्स का लिंक भी शेयर किया गया है. जिसपर उल्टा-सीधा वीडियो अपलोड किया गया है. इस बड़े नेता ने अपने साथ हुई इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी एसके सिंघल से शिकायत की है.



यह घटना कद्दावर नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के साथ हुई है. बताया जा रहा है कि यह किसी हैकर की करतूत है, जिसने पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी छवि को ख़राब करने के लिए यह कदम उठाया है. क्योंकि नेता के पीए के मुताबिक खबर लिखे जाने तक पैसे की कोई डिमांड नहीं की गई है. लिहाजा ये माना जा रहा है कि नेता की छवि को जनता के बीच ख़राब करने की साजिश रची गई और उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से ताबड़तोड़ अश्लील तस्वीरों को शेयर किया गया. साथ ही अश्लील वीडियो वाले पोर्न साइट्स का लिंक भी डाला गया.




गौरतलब हो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इमामगंज विधानसभा के पूर्व विधायक उदय नारायण चौधरी का फेसबुक अकाउंट रविवार देर रात साईबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने हैक किया था. फेसबुक हैक करने के बाद बदमाशों ने अनैतिक कदम उठाते हुए लड़कियों की नंगी तस्वीरों को शेयर किया. जब उदय नारायण चौधरी को इस बात की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गया जिले के एसएसपी और साइबर ब्रांच केअधिकारियों को दी.


इस घटना के बाबत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सहायक पवन चंद्रवंशी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि फिलहाल हैकर ने फेसबुक अकाउंट को पास कर दिया है. इनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया है. ब्लू टिक वाले इस आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर दो लोगों को एडमिन बनाया गया था. एक उदय नारायण चौधरी खुद और दूसरा उनके पीए पवन चंद्रवंशी थे. पेज रिकवर होने के बाद उदय नारायण चौधरी का अकाउंट को एक्सेस नहीं मिल रहा है. जबकि पवन चंद्रवंशी के अकाउंट से पेज को हैंडल किया जा रहा है.



पवन चंद्रवंशी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत बिहार के सीएम और यहां के डीजीपी एसके सिंघल से की है. उन्होंने बाकायदा पुलिस महानिदेशक  एसके सिंघल और सीएम को ईमेल के जरिये शिकायत की और कहा कि हैकर के विरूद्ध अतिशीघ्र कार्रवाई की जाये. हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.  उदय नारायण चौधरी ने अपने आधिकारिक लेटर पैड पर ही गया के एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है.


पूर्व विधानसभा के सहायक पवन चंद्रवंशी ने बताया कि सोमवार की देर रात एक नंबर +1(914)206-8710 से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि नोएडा दिल्ली से बोल रहा हूं. मैंने ही नहीं तुम्हारा फेसबुक अकाउंट हैक किया था. अगर दम है तो पकड़ कर दिखाओ.