Bihar Crime News: बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका साइबर फ्रॉड या तकनीकी गड़बड़ी? : किसान के खाते में अचानक आए 10 नील 1 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपये से अधिक राशि Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती सहरसा में बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत दूसरे युवक की हालत नाजुक Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की क्या है पांच बड़ी मांगें...वंचितों के लिए सामाजिक न्याय की नई परिभाषा या महज़ चुनावी चाल? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है?
24-Jul-2021 05:01 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय जिले में दबंगों ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक युवक के प्रेम करने की सजा उसके बड़े भाई को दी है. उसे बेरहमी से मार डाला है. कुछ ही दिन पहले मृतक का छोटा भाई पड़ोस की एक शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था. जिसके कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की है. यहां मोहनपुर गांव में बदमाशों ने एक शख्स को मारकर उसकी डेड बॉडी को फेंक दिया. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव के रहने वाले स्व. उमेश सिंह के बेटे गौतम कुमार (22) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गौतम का छोटा भाई पड़ोस की एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था. कुछ दिन पहले वह उस महिला को लेकर भाग गया.
भाई के फरार होने के बाद 18 जुलाई को गौतम को कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया. उसके बाद उसी रात उसकी जमकर पिटाई की और हाथ-पैर बांध कर हसनपुर थाना क्षेत्र में छोटी बागमती नदी के पास एक खेत में फेंक दिया. नदी में पानी के बहाव के बाद लाश खेत से बहकर नदी में आ गई और बहते हुए गढ़पुरा थाना क्षेत्र में पहुंची. गढ़पुरा थाना की पुलिस की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव लाल और मृतक के परिजन ने पहुंचकर लाश की पहचान की.
इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गौतम की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. इस मामले में मृतक के भाई श्रवण कुमार ने 12 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. मृतक के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि 18 जुलाई को गौतम कुमार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका अतापता नहीं चला.
गोहा गांव के ग्रामीणों के अनुसार यदि 19 जुलाई को शव दिखा था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव दिखने के एक दिन पहले ही युवक की हत्या की गई होगी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मृतक के मोबाइल का लोकेशन मौजी गांव तक आया है. लाश पूरी तरह विकृत अवस्था में थी. उसके हाथ पैर पर भी जख्म के निशान हैं. पुलिस की मानें तो प्रतिशोध में युवक की हत्या की गई प्रतीत होती है.