ब्रेकिंग न्यूज़

IIT खड़गपुर के छात्र की हॉस्टल से मिली लाश, बिहार के शिवहर का रहने वाला था आसिफ कमर, परिजनों ने की जांच की मांग मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल

भोजपुर में हथियार के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश, गुंडों ने पिस्टल भिड़ाकर रुकवाया निर्माण कार्य

भोजपुर में हथियार के बल पर जमीन कब्जाने की कोशिश, गुंडों ने पिस्टल भिड़ाकर रुकवाया निर्माण कार्य

01-Jul-2021 09:54 PM

By

ARA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आये दिन आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला बिहार के आरा का है. यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है. बदमाशों का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ बदमाश पिस्टल भिड़ाकर एक शख्स को ठोक देने की धमकी दे रहे हैं. 


घटना भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके की बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव का है. वायरल वीडियो में तीन बदमाश दिख रहे हैं, जिनके हाथ में पिस्टल और लाठी-डंडा है. वे एक शख्स को पिस्टल भिड़ाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसके साथ गाली-गलौज भी करते दिख रहे हैं.



वायरल वीडियो की पड़ताल में यह पता चला है कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि बरूही गांव के रहने वाले महाराज प्रसाद अपनी पुस्तैनी ज़मीन पर मकान बनवा रहे हैं. लेकिन कुछ स्थानीय गुंडे इस काम में बाधा पहुंचा रहे हैं. गोली-बंदूक के बल पर निर्माण कार्य को रोकना चाहते हैं. बदमाश जमीन को हथियार के बल पर हथियाना चाहते हैं. 


दरअसल महाराज प्रसाद की 38 डिसमिल जमीन है. जिसपर वह निर्माण कराना चाहते हैं. यह ज़मीन उनकी पत्नी लालमुनी देवी ने अपने श्वसुर शिवनाथ साह से बैय करा लिया था. उसी ज़मीन पर यह लोग मकान बना रहे हैं, जो गांव के ही कुछ दबंगों की आंख में गड़ रहा है. दबंगों ने हथियार के बल पर निर्माण कार्य को रोक दिया है. 


इस घटना के संबंध में पीड़ित लालमुनी देवी के बेटे सुमित कुमार ने बताया कि इसी सप्ताह वह लोग अपना नए घर का निर्माण करवा थे कि इसी बीच गांव के ही रासबिहारी राय और योगेन्द्र राय के बेटे अनिल राय और अरूण राय निर्माण स्थल पर हथियार के साथ आ धमके और काम बंद कराने के लिए मज़दूरों और मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. जब मेरे पिता महाराज प्रसाद ने विरोध किया तो हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया और ज़ान से मारने की धमकी देने लगे. साथ ही काम कराने के एवज़ नें भारी भरकम रकम रंगदारी के तौर पर देने की मांग करने लगे. जान माल की डर से मेरे पिता ने काम बंद करा दिया.



इस घटना को लेकर सहार के थानाध्यक्ष ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो थोड़े दिन पहले का है. जब वो इस थाने के प्रभारी नहीं थे. हालांकि मामला उनके ही थाना क्षेत्र का है. इसलिए वे कार्रवाई में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को उन्होंने थाने पर बुलाया है. आवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.