Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल
27-Mar-2023 09:25 AM
By Aryan Anand
GAYA : बिहार में बालू माफियाओं की दबंगई अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। पहले तो यह अवैध बालू का कारोबार करते थे और उसके बाद जब इन पर कार्रवाई की बात आती है तो फिर यह लोग पुलिस वालों पर ही हमला बोल देते हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला गया से निकलकर सामने आया है जहां अवैध बालू कारोबारी को रेस्ट करने गई पुलिस टीम पर हमला बोला गया है। अवैध बालू कारोबारियों ने पहले तो पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया गया और जब्त किए गए जेसीबी को भी जबरदस्ती छुड़ा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गया में अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम की बालू माफियाओं के साथ झड़प हो गई। यह मामला बेलागंज थाना क्षेत्र का है। जहां अवैध बालू खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ बालू माफियाओं की झड़प हो गई। झड़प के बीच बालू माफियाओं ने पुलिस से जबरन जेसीबी मशीन छुड़ा कर पुलिस के सामने से फरार हो गए। वहीं पुलिस टीम हथियार लिए तमाशबीन बनी रही। हालांकि, बाद में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालू माफिया को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि, बेलागंज प्रखण्ड के दलेलचक गांव के पास स्थित फल्गु नदी में पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। जहां पुलिस जवान ने अवैध बालू खनन में शामिल जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों पर बालू माफियाओं ने झड़प करते हुए हाथापाई पर उतर गए और पुलिस कर्मियों को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया। बाद में बदमाशों ने कार्रवाई में जब्त जेसीबी मशीन को छुड़ाकर फरार हो गए। घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हैं।जिसके बाद सशस्त्र बल के जवानों के साथ खुद थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और बंधक बनाये पुलिस कर्मियों को छुड़ाया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालू माफिया को गिरफ्तार किया।
इधर, इस पूरी घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध एएसआई दीपक पासवान के लिखित आवेदन पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने संतोष सिंह, पप्पू कुमार सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए संतोष सिंह एवं पप्पू कुमार के खिलाफ पूर्व में भी बेलागंज थाना में मामला दर्ज है। वहीं वीडियो के आधार पर चिन्हित बालू माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही सभी पकड़े जाएंगे।