Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल
19-Mar-2023 03:04 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR : बिहार पुलिस इन दिनों डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश के बाद काफी अलर्ट मोड में काम कर रही है। पुलिस महकमा के तरफ से लगातार अपराधियों और बदमाशों को पकड़ने के लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान पुलिस टीम को काफी विरोध भी झेलना पड़ रहा है। इतना ही कहीं- कहीं तो इनपर अपराधियों को बदमाशों द्वारा हमला भी बोला जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक मामला मुज़फ़्फ़रपुर से निकल कर सामने आया है। जहां एक केस के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जोरदार हमला बोला गया है।
दरअसल, मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए मनियारी थाना की पुलिस पर हमला बोला गया है। हालांकि, गनीमत है इस घटना में किसी को भी अधिक चोट नहीं आई है। अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम ने घर में किसी तरह छुप- छुपाकर अपनी जान बचाई है। यह हमला पुलिस टीम पर उस समय बोला गया है जब ये लोग आरोपी को उसके घर से अरेस्ट करने की कोशिश कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि, पुरषोत्तमपुर गांव के एक शख्स पर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था। इसी को लेकर पुलिस उसे अरेस्ट करने पहुंची थी। तभी पुलिस टीम घरवालों के तरफ से हमला बोल दिया गया। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा। वहीं, जब इस मामले की जानकारी मनियारी थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार को दी गई तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को किसी - तरह से समझाकर शांत करवाया। इसके साथ ही पुलिस पर हमला बोलने के मामले में एक महिला की पहचान कर पुलिस टीम उसे अपने साथ थाना ले गयी है। उससे फिलहाल यह जानने की कोशिश में जुटी है की आखिर इस वजह से उसने पुलिस टीम हमला किया गया है।
इसके साथ ही इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि, पुलिस टीम पर हमला की बात निकल कर सामने आई है। पूरे मामले की तहकीकात चल रही है। दोषी कोई भी होगा बख्सा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस पर हमला बोलने के मामले में एक महिला को मौके से डीटेन किया गया है। जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाई होगी।
इधर, इस पुरे मामले में परिजनों ने भी कई गंभीर आरोप पुलिस की टीम पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि, पुलिस की टीम बिना कोई वारंट पकड़ने आई थी। इतना ही नहीं जबरन घर परिवार वालों के साथ अभद्रता करने लग जाती है। इस कारण से थोड़ा विरोध हुआ है। बिना किसी सर्च वारंट कहीं घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया था। तभी हल्का विरोध हुआ है और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। जबरदस्ती घर से एक महिला को पुलिस लेकर चली गई है जबकि उसका कोई दोष नहीं था।