Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा BIHAR LAND NEWS : इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री पर सख्ती, अब अनिवार्य होगी यह जांच Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले..
21-Apr-2023 03:33 PM
By First Bihar
ARA : बिहार के कुछ इलाके अपनी छोटी - छोटी हरकतों को लेकर भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला बिहार के भोजपुर में पेट्रोल पंप पर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो-तीन लोग एकसाथ मारपीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्कूटी सवार कुछ लोग पेट्रोल लेने पहुंचे और वहां के कर्मी ने पेट्रोल देने के बाद जब पैसे की मांग की तब स्कूटी सवार लोगों न धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी कर दी।
दरअसल, बिहार के आरा में पेट्रोल पंप पर 60 रुपये के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो स्थित बदमाशों ने पेट्रोल पंप स्टाफ को पैसे मांगने के लिए पीटा। उसके बाद दहशत फैलाने के लिए वहां पर हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके बाद पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है, नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो स्थित हिमांशु एंड रणवीर पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार पहुंचा। पेट्रोलपंप पर नोजलकर्मी ने स्कूटी में पेट्रोल डाला। उसके बाद स्कूटी सवार लोग वहां से निकलने लगे। तभी नोजलकर्मी ने पेट्रोल के पैसे मांगे। इसी बीच स्कूटी सवार युवकों और नोजलकर्मी में धक्कामुक्की हो गया और स्कूटी लिए लोगों ने मिलकर नोजलकर्मी को पीट दिया। जिसके बाद वहां से नोजलकर्मी अपने ऑफिस और नजदीक के विशाल टाइल्स एंड मार्वल की दुकान में जाकर छुपने की कोशिश करने लगा। तब जाकर उसकी जान बच सकी। तभी उन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के पास दहशत फैलाने के लिए गोली भी चलाई। यह गोली जाकर मार्बल दुकान के शीशे में जाकर लग गई। इस घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
इधर, इस घटना को लेकर मार्बल दुकानदार विशाल कुमार ने बताया की तीन युवक स्कूटी पर सवार थे. इनमें दो लोगों के हाथ में पिस्टल भी था। साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारी चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी पुत्र दिनेश कुमार ने बताया कि 'एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आए और 60 रुपया का पेट्रोल गाड़ी में डालने के लिए कहा। तेल डालने के बाद पैसा मांगने से नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। इसी मारपीट में मेरा सिर फट गया। उन लोगों ने मेरी हत्या करने के लिए गोली भी चलाई जबकि वह गोली दुकान के शीशे में जाकर लग गया। सूचना मिलते ही नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मार्बल दुकान और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.