ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?”

Patna Metro Accident: पटना में बड़ा हादसा, मेट्रो के निर्माणाधीन टनल की मिट्टी धंसी; दो मजदूर की मौत

 Patna Metro Accident: पटना में बड़ा हादसा, मेट्रो के निर्माणाधीन टनल की मिट्टी धंसी; दो मजदूर की मौत

29-Oct-2024 12:28 AM

By First Bihar

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आई है। जहां  दिवाली पर्व की शुरुआत से ठीक पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। पटना के अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए। जिनमें दो की मौत हो गई है।


दरअसल, पटना के अशोक राजपथ इलाके के पटना साइंस कॉलेज के पास पिछले कई महीनों से मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। यहां अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण होना है। ऐसे में काफी संख्या में मजूदर यहां दिन रात काम करते हैं। इस बीच आज देर रात यह खबर सामने आई है कि मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में 3 मजदूर फंस गए। जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है। हालांकि, इनकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है


वहीं, घटना में मृत एक मजदूर की पहचान हुई है। इसका नाम श्यामबाबू  बताया जा रहा है जो कि उड़ीसा का रहने वाला था है। यह लोको पायलट का काम करता था। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया।  उसके बाद तीन लोग टनल के अंदर ही फंस गए जबकि बाकी लोग किसी तरह से बाहर आए। हालांकि, इस अफरा तफरी  में कई लोग घायल हुए हैं । घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने कहा कि हादसे में मारे गए एक शख्स की लाश तीन टुकड़ों में बट गई। वर्करों ने शिकायत की कि हमलोग 8 बजे रात से 8 बजे सुबह तक काम करते हैं। इस दौरान कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं रहता है। हमलोग ने ही अपने मारे गए साथी की लाश को टनल से बाहर निकाला है। 


जानकारी हो कि अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इस टनल का निर्माण पटना यूनिवर्सिटी से राजेंद्र नगर इलाके तक होना है। लिहाजा काफी तेजी से काम जारी है। इस बीच लोको मशीन में किसी प्रकार के गड़बड़ी आ जाने से या फिर ब्रेक फेल हो जाने से  यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गई। मेट्रो हादसे पर सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थी, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद  साइट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी हंगाम मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर बिहार पुलिस की टीम पहुंच गई। 


इधर, घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हमें हादसे की सुचना हासिल हुई है। उसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचें ताजा जानकारी यही है कि मेट्रो निर्माण में लगा टनल मशीन में कुछ गड़बड़ी आई युअ इसका ब्रेक फेल हो गया। जिसमें मजदूर फंस गए। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में लाया गया है।