ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में देरी करने का आरोप

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में देरी करने का आरोप

06-Jul-2023 04:35 PM

By Sant Kumar

SUPAUL: सुपौल में ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि इस हादसे में पिता बुरी तरह घायल हो गये हैं। घटना सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक की है। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेसेंट को जिस वक्त लेकर आये थे तकरीबन आधा घंटा तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हुई है।


जहां  कुमारखंड की ओर से आ रही बाइक को विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठा बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गये। मृतक की पहचान मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान निवासी मोहम्मद शहीद के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मंसूर के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतक के पिता 55 वर्षीय मोहम्मद शहीद बुरी तरह से घायल हो गये। 


जिन्हें घायलावस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से बकरी बेचने के लिए बाइक से मोहम्मद मंसूर निकला था। जदिया में अनंतपुर चौक के पास अनियंत्रित ऑटो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है। 


परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेसेंट को जिस वक्त लेकर आये थे तकरीबन आधा घंटा तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हुई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सुमन कुमारी ने मृतक के परिजनों द्वारा ईलाज में देरी के आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को बिल्कुल गलत और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि हम तय समय से अपनी ड्यूटी पर हैं और जख्मी मरीज का उपचार कर रहे हैं। जबकि परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।