बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
11-Jun-2023 09:20 PM
By First Bihar
PATNA: भीषण गर्मी और लू से त्रस्त बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर आ गयी है. पूर्वोत्तर भारत से होते हुए मॉनसून बिहार में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है. अगले 48 घंटों के भीतर सिक्किम और पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश करने जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक 48 घंटों के भीतर बिहार में दस्तक होगी. मानसून अपने तय समय के मुताबिक बिहार में 13 जून को प्रवेश करेगा. हालांकि मानसून ने केरल तट पर से देर से दस्तक दी है लेकिन इसके बाद मानसून करंट तेजी से फैल रहा है. बिहार के कई जिलों में पुरवा हवा चलने लगी है, जिससे मानसून के आगमन की आहट मिल रही है. पुरवा के कारण अगले कुछ दिन तक पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना कर पड़ सकता है.
15 जून को पटना में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक पटना और गया में 15 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. वहीं, छपरा में 18 जून तक दस्तक दे सकता है. फिलहाल जो हालात नजर आ रहे हैं उसके मुताबिक 20 जून मानसून पूरे बिहार में फैल जायेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने जानकारी दी है कि बिहार में मानसून के प्रसार के लिये अच्छी परिस्थितियां दिख रही है. 13 जून तक बिहार में मानसून पहुंच सकता है. काफी ज्यादा तापमान के बीच नमी का प्रसार हो रहा है इसके कारण बिहार के पूर्वी भाग में थंडरस्टॉर्म की गतिविधियां अगले दो दिनों में तेज होंगी.
हालांकि बिहार के उत्तरी भाग में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. पटना के आसपास के इलाके में भी रविवार की देर शाम हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के दक्षिणी भाग खासकर भोजपुर, बक्सर और औरंगाबाद जिले में सोमवार को लू का प्रभाव दिखेगा.
सोमवार को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, किशनगंज जिले में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. पटना और इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रह सकते हैं. पूर्णिया और किशनगंज जिले में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. ऐसे में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
फिलहाल भीषण गर्मी का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट हुई फिर भी राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को पटना समेत नालंदा, भागलपुर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, शेखपुरा, खगड़िया, बांका में लू चलती रही. पूर्वी चंपारण में लू का भीषण असर देखा गया.