Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें....
30-Nov-2023 11:57 AM
By First Bihar
MUNGER : बिहार शुरू से ही अपने अनोखे कारनामों को लेकर चर्चा में रहा है। यहां कभी देवर को अपने भाभी से इश्क हो जाता है। तो कभी देवर अपनी पत्नी को छोड़ भाभी के साथ रफ़्फ़ुचकर हो जाता है। ऐसे में देवर-भाभी से जुड़ा हुआ एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिजली की समस्या को लेकर दोनों में मामूली विवाद हुआ और उसके बाद भाभी ने चाकू गोद देवर को मौत के घाट उतार डाला। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिला अंतर्गत धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के रहने वाले उपेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का विवाद अपनी भाभी से हुआ। भाभी ने गुस्से में आकर देवर के पेट में चाकू मार दी।जिससे आनन फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिय जब सदर अस्पताल लाया गया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि, मृतक अभिषेक कुमार की शादी 6 माह पूर्व ही कंचन कुमारी से हुई थी। हत्या के बाद अपने पति को खोने पर पत्नी कंचन देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी सदर अस्पताल में अपने पति के शव के पास खड़ी होकर रो -रो कर रही थी कि अब मेरा कौन रखवाला होगा। जबकि, उसके पति का 3 दिसंबर को मुंबई के लिए टिकट बना हुआ था। वह दुर्गा पूजा में यह घर आया था।पर्व त्यौहार मनाने के बाद मजदूरी करने मुंबई जाना वाला था। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। इस संबंध में मृतक की पत्नी कंचन कुमारी ने कहा कि- हमारी गोतनी सोनी कुमारी का विवाद मेरे पति से घर में बिजली जलाने को लेकर हुआ था।
उधर, इस घटना को लेकर मृतक के पत्नी ने बताया कि मेरे पति रात घर आए और घर में पंखा चला दिए। जिससे मेरी गोतनी के घर में लगा बल्ब की रोशनी कम हो गई।वह आकर बोली की तुम पंखा बंद करो,मेरे घर में बल्ब नहीं चल रहा है। इस पर मेरे पति ने कहा कि तुम्हारा बिजली का कनेक्शन अलग है। मेरा बिजली का कनेक्शन अलग है।मैं पंखा बन्द नहीं करूंगा। इस पर भाभी ने मेरे पति को चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद हम लोग उसे सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सकों ने मेरे 26 वर्षीय पति अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक अभिषेक के पिता उपेंद्र मंडल एवं मां अनिता देवी ने कहा कि हमारे छह बच्चे हैं।