ब्रेकिंग न्यूज़

पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह

Love Affair का दिलचस्प मामला: भरी पंचायत से फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाया, देखिए.. वीडियो

Love Affair का दिलचस्प मामला: भरी पंचायत से फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाया, देखिए.. वीडियो

05-Jun-2023 03:43 PM

By First Bihar

ARARIA: अररिया में लव मैरिज से नाराज एक भाई दुल्हन बनी अपनी बहन को भरी पंचायत से जबरन उठाकर ले गया। दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी रचाई थी। शादी के बाद जब दोनों गांव में पहुंचे तो पंचायत बुलाई गई। इसी दौरान दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और फिल्मी स्टाइल में बहन को जबरन बाइक पर उठाकर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बथनाहा ओपी स्थित भंगही पंचायत के श्याम नगर गांव की है। 


दरअसल, भंगही पंचायत निवासी सुरेश ठाकुर के बेटे छोटू कुमार का एक लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन वापस गांव पहुंचे तो इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। अभी पंचायत बैठी ही थी कि बहन की इंटर कास्ट मैरिज से नाराज भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक से पहुंचा और दुल्हन बनी बहन को गोद में उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


बताया जा रहा है कि बीते 28 मई तो छोटू और रूपा घर से भागकर सुपौल पहुंचे थे। पहले दोनों ने मंदिर में शादी रचाई और बाद में कोर्ट मैरिज भी किया। दूसरे कास्ट के लड़के से शादी करने पर लड़की के परिवार वाले नाराज थे और यह शादी उन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं थी। घर से फरार दोनों प्रेमी युगल को लड़का और लड़की के परिजन तलाश कर रहे थे। इसी बीच लड़के वालों को जानकारी मिली कि दोनों सुपौल में हैं।


इसके बाद लड़के के घर वाले सुपौल पहुंचे और बेटा-बहू को वापस घर लेकर पहुंचे। तीन जून को गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों ने कोर्ट मैरिज की बात कबूल की। इसी दौरान लड़की पक्ष के लोग उग्र हो गए और लड़के पक्ष के लोगों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पंचायत में अफरा-तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी के बीच दुल्हन का चचेरा भाई उसे जबरन बाइक से लेकर फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया और कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया है।


वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचता है और भरी पंचायत से अपनी बहन को उठाकर चला जाता है। उधर, दूल्हे के पिता ने इस मामले को लेकर बथनाहा थाने में केस दर्ज कराया है और पंचायत के मुखिया पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।