ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

भागलपुर ब्लास्ट मामला : डीजीपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, थानेदार को किया निलंबित

भागलपुर ब्लास्ट मामला : डीजीपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिना लाइसेंस के चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, थानेदार को किया निलंबित

04-Mar-2022 05:40 PM

By

PATNA : भागलपुर के काजवली चक इलाके में हुए ब्लास्ट की जांच के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। भागलपुर के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को निलंबित कर दिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था और शुरुआती जांच में इसी के कारण हादसे की जानकारी सामने आ रही है। जिसे बड़ी लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।


पूरे मामले पर डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उसकी मालिक लीलावती देवी हैं। मो. आजाद ने उनसे घर खरीद लिया था लेकिन लीलावती देवी अपने परिवार के साथ उसी मकान में किराए पर रहती थी। लीलावती देवी का परिवार पहले से ही पटाखा बनाने का काम करता था।


इन लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस नहीं था और वे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करते थे। डीजीपी ने बताया कि विस्फोट में लीलावती देवी के घर के पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं पड़ोसी महेन्द्र मंडल के घर के तीन लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 


उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पटाखा बनाने के रैपर, बड़ी मात्रा में बारूद के साथ अन्य सामानों को बरामद किया गया है। इलाके के थानाध्यक्ष की जानकारी के बिना कैसे अवैध रूप से पटाखा बनया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्फोट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली थी। इससे पहले ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी और घटना पर दुख व्यक्त किया था।


गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम फटने से चार घर ढह गए थे। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है।