ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

बारातियों को शराब पीने से रोका तो कर दी पिटाई, लड़की वालों से कहा- पियेंगे नहीं तो नागिन डांस कैसे करेंगे?

बारातियों को शराब पीने से रोका तो कर दी पिटाई, लड़की वालों से कहा- पियेंगे नहीं तो नागिन डांस कैसे करेंगे?

04-Jun-2023 05:33 PM

By AJIT

BHAGALPUR: बारातियों को शराब पीने से मना करना लड़की वालों को भारी पड़ गया। वधू पक्ष ने जब बारातियों के शराब पीने से मना किया तो लड़की वालों की पिटाई कर दी। इस दौरान उन्हें भद्दी-भद्दी गाली दी गयी। बारात में शामिल युवकों ने कहा कि देखते हैं हमें पीने से कौन रोकता है..जब शराब नहीं पियेंगे तभी ना मूड बनेगा और हम नागिन डांस करेंगे। 


बारातियों की पिटाई से लड़की पक्ष के कुछ लोग घायल हो गये। जिसमें लड़की का चचेरा भाई भी शामिल है। जिसकी बारातियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। बारातियों के इस रवैय्ये से गुस्साएं लड़की के चाचा अरविंद प्रसाद साह ने तीन बारातियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया। 


दरअसल यह घटना बिहार के भागलपुर जिले का है जहां तिलकामांझी थाना क्षेत्र में अरविंद साह की भतीजी की शादी एक कम्युनिटी हॉल में थी। शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। बारात लगने ही वाला था लेकिन इससे पहले जनमासा में कुछ बाराती शराब पीने के लिए बैठे थे। बारातियों को शराब पीते देख लड़की वालों ने विरोध किया। कहा कि बिहार में शराब बंद है और आप लोग शराब पी रहे हैं। कही इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो बाराती के साथ-साथ लड़की वाले भी फंस जाएंगे। इस खुशी के मौके पर शराब पीना क्या जरूरी है। 


जब लड़की वालों ने शराब पीने से मना किया तो बाराती आग-बबूला हो गये और एक-एक कर वधू पक्ष के लोगों को पीटने लगे। लड़की के चचेरे भाई को भी बारातियों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से वह बुरी तरह वह घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की के चाचा को जब इस बात की जानकारी मिली की उनके बेटे को उदय, रौशन और राहुल जो कि बारातियों में शामिल थे इन लोगों ने उनेक बेटे को पीट दिया है। तब वे जनमासा में गये लेकिन तब तक पिटाई करने वाले लोग वहां से भाग चुके थे। 


लड़की के चाचा अरविंद साह ने तीन बारातियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वे सभी फरार चल रहे हैं। शादी के दौरान शराब पीने के चक्कर में यह सब कुछ हुआ। अब शराब पीने वाले बारातियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।