ब्रेकिंग न्यूज़

Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. Mock Drill: कुछ ही घंटों में बजने वाला है सायरन, मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिलों में बड़ी तैयारी, जान लीजिए.. बेतिया में करंट लगने से लाइनमैन की मौत, घटना से गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में जश्न, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के जिले में जमकर हुई अतिशबाजी Indian Constitution War Law: क्या युद्ध की स्थिति में सरकार आम नागरिकों को सेना में जबरन भर्ती कर सकती है? जानिए भारत में क्या है कानून Bihar Mausam Update: बिहार के इन छह जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिले हैं शामिल जानें.... Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में अब होगी AI की पढ़ाई, सिर्फ अंतिम सहमति का है इंतजार Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद

बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट पर नीतीश सरकार, CM नीतीश ने आपात स्थिति के लिये तैयार रहने को कहा

बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट पर नीतीश सरकार, CM नीतीश ने आपात स्थिति के लिये तैयार रहने को कहा

20-Jul-2020 07:33 PM

By

PATNA : बिहार में बाढ़ के भरोसे संकट के बीच नीतीश सरकार हाई अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल और गंडक नदी के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री बाढ़ के हालात को लेकर एक साथ कई गाइडलाइन जारी किये.


मुख्यमंत्री ने गंडक नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है. बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ साथ जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को अपने इंजीनियर को हाई अलर्ट पर रखने का भी निर्देश दिया है, ताकि तटबंध की सुरक्षा के बारे में पल-पल की जानकारी ली जा सके.


इसके साथ ही एनडीआरएफ एसीआरएफ की टीमों को भी पूरी तरह अलग मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. मुख्यमंत्री ने राहत केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मांस का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि बिहार में मानसून का काफी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकतर जगहों पर ठनका और भारी बारिश के आसार है. बिहार आपदा विभाग की ओर से राज्य के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. आपदा विभाग ने सभी 9 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया है.


आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. नेपाल के तराई इलाके और नेपाल से सटे उत्तर बिहार के जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके कारण दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के डीएम को पत्र लिखकर सचेत किया गया है.


बारिश के लिए अहम माने जाने वाली ट्रफ लाइन पटना से होकर गुजर रही है. राजधानी में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में अब तक सामान्य से लगभग 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. जिसके कारण उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.


कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है. खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद जतायी जा रही कि आज सोमवार को प्रदेश में 25 मिमी से अधिक औसत बारिश हो सकती है.