ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

बचपन के प्यार का दुखद अंत: प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर की खुदकुशी, छठ के बाद होनी थी लड़की की शादी

बचपन के प्यार का दुखद अंत: प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर की खुदकुशी, छठ के बाद होनी थी लड़की की शादी

10-Nov-2023 02:01 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कुसैया रेलवे गुमटी के पास की है।


मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपरपट्टी गांव निवासी बटून राय की 18 वर्षीय बेटी भोली कुमारी और इसी गांव के रहने वाले पवन राय के 20 वर्षीय बेटा मनीष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी छठ के बाद होनी थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी है हालांकि परिवार के लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। 


ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी दरभंगा में दूसरे लड़के से तय कर दी थी। छठ बाद तिलक और शादी होनी थी।लोगों का कहना है कि लड़की इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी जबकि दोनों के प्रेम प्रसंग को जानते हुए लड़की के परिवार के लोग एक ही गांव में शादी को लेकर राजी नहीं थे। इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया दोनों रात करीब दस बजे से अचानक अपने घर से लापता हो गये थे। परिवार के लोग दोनों की खोजबीन कर ही रहे थे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।


शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि धनहर रेलवे गुमटी के पास एक लड़का और एक लड़की का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है। दोनों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव उन्हीं के बेटा-बेची का है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वारिसनगर थाने की पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।