ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ट्रिपल मर्डर केस के 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा, भूमि विवाद में हुई थी तीन लोगों की हत्या Bihar Crime News: ट्रिपल मर्डर केस के 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा, भूमि विवाद में हुई थी तीन लोगों की हत्या भाजपा ने राजद को दिया जवाब, तेजस्वी ने अपने पिता के लिए पोस्टर बनवाया, पर यहां भी नौवीं फेल का परिचय दे दिया, गलती से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम छपवा दिया Bihar News: नींद से जागी सरकार..CM नीतीश की 'करप्शन' पर हाईलेवल मीटिंग, खनन-परिवहन व इन विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर विजिलेंस-SVU-EOU से एक्शन लेने को कहा... Bihar News: बिहार के 39 पदाधिकारियों और कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश, छोटी सी लापरवाही पड़ गई भारी; जानिए.. Bihar News: बिहार के 39 पदाधिकारियों और कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश, छोटी सी लापरवाही पड़ गई भारी; जानिए.. Bihar News: BPSC से चय़नित परियोजना प्रबंधकों ने उद्योग मंत्री से की मुलाकात, नीतीश मिश्रा बोले- औद्योगिक विकास में सभी मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाएंगे Crime News: 50 साल की महिला ने पति को दी सजा-ए-मौत, 23 साल के बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया Crime News: 50 साल की महिला ने पति को दी सजा-ए-मौत, 23 साल के बॉयफ्रेंड के चक्कर में 6 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया Bihar News: बिहार में फिल्म शूटिंग पर ग्रहण! 32 डीएम ने नहीं बताया स्पॉट; बड़ी लापरवाही उजागर

बीमार है बिहार का स्वास्थ्य महकमा!: बच्ची के शव को गोद में लेकर घंटों भटकता रहा बेबस पिता, नहीं मिली एम्बुलेंस

बीमार है बिहार का स्वास्थ्य महकमा!: बच्ची के शव को गोद में लेकर घंटों भटकता रहा बेबस पिता, नहीं मिली एम्बुलेंस

15-Oct-2022 12:17 PM

By Vikramjeet

HAJIPUR: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लाख दावे कर लें लेकिन सच्चाई है कि आज भी राज्य के सरकारी अस्पतालों में गरीबों के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। तेजस्वी लाख कोशिश कर लें लेकिन स्वास्थ महकमे को इसकी परवाह नहीं है। सरकार के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है,जहां एक सरकारी अस्पताल में संवेदनहीनता और लापरवाही की सारी हदें पार हो गई। यहां एक लाचार पिता अपनी बच्ची की मौत के बाद एम्बुलेंस की मांग करता रह गया लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।


दरसअल, वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी अभिषेक सिंह की 8 साल की मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया था। बच्ची अपने घर में टीवी देख रही थी इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। परिजन आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्ची को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता अभिषेक सिंह ने अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग करते रह गए लेकिन उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया।


लाचार पिता मासूम बच्ची के शव को लेकर घंटों अस्पताल में चक्कर काटता रहा, लेकिन बीमार हो चुके सरकारी तंत्र उसे एक अदद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा सका। मासूम बच्ची के शव को कंधे पर टांग पिता अस्पताल के एक कोने से दूसरे कोने तक एम्बुलेंस या गाडी के लिए मदद मांगता रहा, लेकिन स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बच्चे की मौत के बाद अपना पल्ला झाड़ लिया और बच्ची को प्राइवेट एम्बुलेंस से लेकर जाने की सलाह दे दी। खुद बीमार हो चुके बिहार के स्वास्थ महकमें को एक पिता की बेबसी नजर नहीं आई।


संवेदनहीनता की इन तस्वीरों को लेकर जब जिले के सिविल सर्जन से सवाल हुआ तो बड़े साहब पहले तो चौंके लेकिन फिर उसी लापरवाह सिस्टम को नजरअंदाज कहते हुए कह दिया कि हमें तो पता ही नहीं, हम तो अपने ऑफिस में बैठे ही रहते है.. किसी ने बताया नहीं। बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पिछले दिनों पटना के एनएमसीएच अस्पताल पहुंचे थे और वहां व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर NMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया था। तेजस्वी के इस एक्शन पर IMA ने सवाल उठा दिया है और मामले को कोर्ट में ले जाने की चेतावनी दे दी है।