ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

अवैध कब्जे का निपटारा करने पहुंची महिला विकास मंच की टीम बदतमीजी, थाने में दर्ज हुई शिकायत; HC में दायर होगा परिवाद

अवैध कब्जे का निपटारा करने पहुंची महिला विकास मंच की टीम बदतमीजी, थाने में दर्ज हुई शिकायत; HC में दायर होगा परिवाद

24-Jun-2023 10:10 AM

By First Bihar

MUNGER : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में अक्सर जमीनी विवाद का मामला निकल कर सामने आता रहता है और सीएम भी इसको लेकर काफी सख्त दिखते हैं और तुरंत निपटारा करने का निर्देश भी जारी करते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आया है। जहां पिछले कई महीनों से जमीनी विवाद को लेकर एक महिला काफी परेशान है। इसने अपनी समस्या को लेकर आला अधिकारियों से भी मुलाकात किया है, लेकिन कौई भी सूद नहीं लिया। जिसके बाद अब इस महिला ने महिला विकास मंच से मदद मांगी और अब यह टीम पहुंची तो मामला और बिगड़ गया। 


दरअसल,मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र नीलम चोंक के समीप उस समय हो हंगामा की स्थिती उत्पन्न हो गई। जब एक महिला की फ़रियाद पर राजधानी पटना से महिला विकास मंच की तीन सदस्यीय टीम एक मकान विवाद सुलझाने पहुंची तो विपक्षी दल की महिला उग्र हो गई और हमला भी बोल दिया। जिसके बाद महिला विकास टीम को इस हमले से पीछे हटना पड़ा। 


 बताया जा रहा है कि, नीलम चौक के निवासी फोजिया खान के द्वारा राष्ट्रीय महिला विकास मंच पटना में मकान विवाद को लेकर शिकायत दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अब इसको लेकर पटना से तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची। इस टीम में महिला विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाईमा खातून और मंच के अध्यक्ष रानी जायसवाल के साथ हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता भुमती कुमारी शामिल थी। यह टीम दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का निपटारा करने पहुंची थी। लेकिन, इसी दौरान महिला विकास मंच पर हमला बोल दिया। 


वहीं, इस मामले में विपक्षी पार्टी मो. जफर खां के द्वारा आरोप लगाया गया कि पटना से आई महिला टीम के द्वारा मेरे दुकान में ताला लगवा दिया गया। जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। जबकि आवेदक फौजीया खान द्वारा बताया कि हमारा दुकान पूर्व के मकान मालिक के द्वारा किराया पर लगाया गया था,जिसका एग्रीमेंट 2009 में ही खत्म हो गया।


 इसके बावजूद भी जफर खां एवं उनके पुत्रों इमरान खां उर्फ रॉकी, इबरार खां उर्फ पेंटल, इब्तेखार उर्फ बिट्टू,नदीम के द्वारा मकान पर अवैध कब्जा जमाते हुए दकान को खाली नहीं किया जा रहा है और मकान व दुकान को हड़पने के लिऐ एक फर्जी आदमी को कलकत्ता से बुलवाकर उसके द्वारा मेरे घर को बिक्री करवाने के लिए 20 जून को रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन भी डाल रखा है। विवाद के बाद दोनो पक्षों द्वारा कोतवाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। 


इधर, पटना से आई महिला विकास मंच के सदस्यों द्वारा मो. जफर खां और उसके परिजन सहित पुलिस पर बदसलुकी का आरोप लगाया है और इस बाबत उन्होंने मुंगेर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में शिकायत की है। जिसमें कहा गया कि महिला के साथ बदतमीजी की गयी है। अब इसको लेकर हाईकोर्ट में परिवाद दायर करने की बात भी कही जा रही है।