Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन
09-Aug-2022 09:36 PM
By
ARWAL: अरवल टाउन थाने में तैनात दारोगा की बंद कमरे में मौत हो गई। घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस कर्मियों ने दारोगा रमेश कुमार श्रीवास्तव के शव को कमरे से बाहर निकाला और आनन फानन में सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दारोगा की मौत कैसे हुई कारण क्या था इस बात का पता पुलिस लगाने में जुटी है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मोहर्रम को लेकर दारोगा रमेश की ड्यूटी लगाई गई थी। उनके साथ ड्यूटी पर जाने वाले पुलिसकर्मी काफी देर तक उनका इंतजार कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें फोन भी लगाया लेकिन जब वह फोन नहीं उठाए तब पुलिसकर्मी उनके कमरे तक पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई।
जब खिड़की से झांक कर देखा गया तो वे बेड पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। थाना अध्यक्ष ने दारोगा के कमरे का दरवाजा तोड़ने का आदेश दिया जिसके बाद दारोगा को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया पुलिस इस मामले में अब तक कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमे में मातम का माहौल है। जिले वरीय पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। एएसपी रोशन कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि दारोगा रमेश कुमार श्रीवास्तव गोपालगंज के सरकली दुल्ली गांव निवासी चौकत प्रसाद के बेटे थे। मैट्रिक करने के बाद 1989 में कॉन्स्टेबल के रूप में बिहार पुलिस में भर्ती हुए थे। 25 सालों तक पटना स्पेशल ब्रांच में तैनात रहे। 2014 में प्रमोशन होने के बाद एएसआई बने और 2018 में दारोगा बने।
30 जनवरी 2019 को उन्होंने अरवल में योगदान दिया था। इससे पहले मेहंदिया थाना करपी थाना और अरवल थाना में अपनी सेवा दी थी। मृतक दारोगा की पत्नी नीतू कुमारी ग्रहणी हैं। दरोगा की दो बेटी है दोनों बेटी पढ़ाई करती है। मृतक दारोगा तीन भाई हैं। मृतक के एक भाई पुलिस विभाग में वरीय अधिकारी के रूप में तैनात हैं।