Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा..जब देश को उनकी जरूरत होती है, तब सशरीर वो गायब हो जाते हैं परशुराम जयंती पर छातापुर में भव्य ब्राह्मण सम्मेलन कल, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण Bihar Land News: एक क्लिक पर मिलेगी भू-अर्जन से जुड़ी हर जानकारी, मंत्री ने लॉन्च किया MIS पोर्टल
06-Nov-2024 09:45 AM
By First Bihar
MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां सकरा थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर को मेला देखने निकला नितेश कुमार उर्फ अभिनव यादव वापस नहीं आया।
वहीं परिजन थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया लेकिन परिजनों को अनहोनी की चिंताएं सताते रहती थी। एक-दो दिन करते-करते सातवें दिन पड़ोसी गांव के चौर में बोडा में बंद एक डेड बॉडी लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रियाएं पूरी की इसी बीच अपने बेटे को खोजते हुए पिता भी पहुंच गया और उसकी पहचान की। पूरी प्रक्रिया से सकरा थाना पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
इधर, गुमशुदा की का केस हत्या में बदलने के बाद मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा परिजनों और स्थानीय लोगों के डिमांड पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर विद्यासागर के देखरेख में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी-2 एवं कई तेज तर्रार ऑफिसर को शामिल किया गया।
पुलिस की जांच चल रही थी इसी बीच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्यासागर को मानवीय संकलन से यह सूचना प्राप्त हुई कि मृतक अपराध छवि का युवक था और इसके दोस्त भी अपराध करते हैं इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बबलू कुमार को उठाया इसके बाद बबलू के निशानदेही पर उक्त गांव के ही मनीष कुमार को उठाया गया दोनों अपराध कमी मोहम्मदपुर लालसे गांव थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और मृतक के अच्छे मित्र भी थे जिनके साथ सभी छोटी-मोटी अपराध करते रहते थे और आपस में पैसे का बंटवारा करते थे।
पूछताछ में खुला राज अपराध के पैसे बंटवारे के कारण हुआ था हत्या
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने बताया कि एक के बाद एक दोनों अपराध कमी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मृतक और यह दोनों पकड़े गए अपराधी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटा-मोटा अपराध करते थे और उससे जो पैसा आता था यह सभी आपस में बंटवारा करते थे इसी पैसे बंटवारे में नितेश कुमार उर्फ अभिनव यादव से विवाद हुआ था और बीते 10 अक्टूबर को उसे क्षेत्र में मेला लगा था उसी के बहाने बुलाकर और चाकू से मार कर बोरा में कस दिया था। इससे किसी को या शक नहीं हो कि कांड कौन किया है सुनसान जगह पर फेंक कर निकल गया था लेकिन गुनाहों की सजा तो कानून देती है पकड़े गए दोनों अपराधी के पास से मृतक नितेश का मोबाइल हत्या में प्रयुक्त ड्रैगन चाकू और घटना के समय डेड बॉडी को ठिकाने लगाने में और करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है।