Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार
01-Oct-2021 05:26 PM
By
DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में भी अब शराब और बीयर पीने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि केजरीवाल सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में आज से शराब की 260 निजी दुकानें पूरी तरह से बंद हो गईं. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 266 प्राइवेट शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें टेंडर के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं.
दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद निजी शराब की दुकानें अब शराब का नया स्टॉक नहीं मांग रही हैं. बचा हुआ स्टॉक भी अब तेजी से खत्म हो रहा है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से कुछ इलाकों में शराब की किल्लत होने के आसार हैं. ऐसे में अवैध बिक्री का भी अंदेशा है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाई हैं, जो नियमित रूप से निगरानी रखेंगी.
दरअसल शराब बिक्री को लेकर दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई है. इसके तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर शराब बिक्री के लाइसेंस आवंटित किए गए हैं. 17 नवंबर से नई नीति के तहत आवंटित दुकानों से शराब की बिक्री शुरू होगी. इसके बाद पहले के मुकाबले शराब की दुकानों में इजाफा होगा. कुल दुकानों की संख्या बढ़कर 850 हो जाएगी, लेकिन उससे पहले विभाग के समाने कई चुनौतियां है.
अब करीब डेढ़ महीने के लिए दिल्ली में उन इलाकों की संख्या बढ़ जाएगी, जिनमें शराब की एक भी दुकान नहीं होगी. साथ ही, अब दिल्ली में कुल दुकानों की संख्या 720 से घटकर 460 रह जाएगी, जिनमें शराब की बिक्री होती रहेगी. दुकानें कम होने से भीड़ बढ़ने की आशंका है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना और सप्लाई व्यवस्था को बनाए रखने की भी चुनौती रहेगी.
निजी शराब की दुकानें बंद होने से दिल्ली के 272 वार्ड में 106 वार्ड में एक भी शराब की दुकान नहीं रही है. इसमें 80 वार्ड पहले से ही शामिल हैं और आज से 26 नए वार्ड भी जुड़ गए हैं. इनमें अधिकांश वार्ड यूपी व हरियाणा सीमा से सटे इलाकों में स्थित हैं, जिनमें अब अवैध रूप से शराब की बिक्री होने की भी आशंका बढ़ गई है.
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर तक शराब का अवैध कारोबार न हो, इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. जिलावार पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, हरियाणा व यूपी से सटे सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, जिससे कि पड़ोसी राज्य से अवैध शराब लाकर न बेची जाए.