Bihar SVU Raid: शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सस्पेंड, 3.76 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, लग्जरी लाइफस्टाइल पर टिकी सबकी नजरें Jitiya vrat 2025: जितिया व्रत में दही-चूड़ा खाने की परंपरा के पीछे क्या है रहस्य? जानिए...पूरी कहानी DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत Patna News: पटना से त्रिवेणीगंज जा रही स्लीपर बस कंटेनर से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल Brendon Mccullum: 'बैजबॉल' को लेकर इंग्लैंड टीम का मजाक उड़ाने वालों को ब्रेंडन मैक्कुलम का करारा जवाब, कहा "लोग समझ ही नहीं पाए" BIHAR POLICE TRANSFER : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, SP ने जारी किया लिस्ट
16-Jun-2022 07:49 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया में दो घंटे के अंतराल पर एक ही जगह दो बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। पहले एक महिला की मौत हुई उसके बाद एक युवक की जान चली गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पूर्णिया के नेशनल हाइवे-31 स्थित दमका चौक गुलाबबाग के पास बड़ा हादसा हुआ है।
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दादी-पोती को कुचल डाला जिसमें पोती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दादी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से लड़ रही है। सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक गुलाबबाग पर आज हुई यह पहली घटना है। मृतक की पहचान अररिया जिले के कोचगामा निवासी रिंकी मुर्मू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के भाई करण मुर्मू ने बताया कि वह घर से बाइक पर अपनी दीदी रिंकी मुर्मू और दादी पार्वती मुर्मू को बिठाकर अपनी फुआ के घर बांसवाड़ी जा रहा था।
इसी दौरान दमका चौक गुलाबबाग के पास पीछे से आ रही बेलगाम ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार रिंकी मुर्मू और पार्वती मुर्मू को ट्रक ने कुचल डाला। आनन फानन में दोनों को इलाज़ के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने रिंकी मुर्मू को मृत घोषित कर दिया जबकि पार्वती मुर्मू की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज़ चल रहा है।
इस घटना के ठीक दो घंटे के भीतर ही दूसरी घटना यही पर हुई। घटना के बाद नेशनल हाईवे आग की लपटों में तब्दिल हो गया। दूसरी घटना की यदि बात की जाए तो बाइक सवार एक युवक को ट्रक ने कुचल डाला है जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। मृत युवक की पहचान पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के पतिलिया बरसौनी निवासी 25 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक सिंह अपने भाई और मां को बाइक पर बिठाकर गुलाबबाग से घर जा रहा था तभी इसी दौरान दमका चौक के गुलाबबाग के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।
एक के बाद एक सड़के हादसे एक ही जगह पर होता देख इलाके के लोग आक्रोशित हो गये। लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। नेशनल हाईवे-31 स्थित दमका चौक के पास खड़े ट्रक को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। वही मुख्य सड़क पर आगजनी कर यातायात को भी बाधित कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह दल बल के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की ।