ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा
07-May-2025 08:01 AM
By First Bihar
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब आखिर आ गया| और वो भी ऐसा कि आतंक की जड़ें हिल गईं। बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया। इस कार्रवाई में भारत ने पहली बार 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' यानी 'सुसाइड ड्रोन' का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया — जो दुश्मन के सिर पर मंडराकर बिल्कुल बाज की तरह वार करते हैं।
क्या है 'लॉइटरिंग म्यूनिशन'?
ये कोई आम ड्रोन नहीं हैं। इन्हें कामिकेज़ या आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है, जो दुश्मन के इलाके में चुपचाप उड़ते हुए टारगेट की पहचान करते हैं और फिर उस पर सटीक हमला करते हैं। सबसे खास बात – ये किफायती भी हैं और बेहद प्रभावी भी।
ऑपरेशन की खास बातें:
सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।
जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के मुख्य ठिकाने तबाह किए गए।
सभी हमले भारतीय सीमा के भीतर से किए गए — किसी विमान ने पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश नहीं किया।
स्टैंडऑफ मिसाइलें और स्मार्ट बमों का भी इस्तेमाल हुआ।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
हमले के बाद पाकिस्तान ने इसे ‘युद्ध जैसी कार्रवाई’ बताया और दावा किया कि उसने 5 भारतीय विमानों को गिरा दिया — हालांकि भारत ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया।
दुनिया की नजर:
भारत ने ऑपरेशन से पहले अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और खाड़ी देशों को इसकी जानकारी दे दी थी। संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
ज़मीन पर असर:
हमले के बाद उत्तरी भारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीनगर एयरपोर्ट को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा और जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे संवेदनशील इलाकों में स्कूल-कॉलेज एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।
नेताओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: "भारत माता की जय! हमारी सेना पर गर्व है। वहीँ योगी आदित्यनाथ बोले: "जय हिंद की सेना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आता है, हमारी सेना सीना तानकर खड़ी होती है। हमें गर्व है।