BIHAR NEWS : स्कॉर्पियो का हॉर्न बजाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस के जवान को बिहार में मारी गोली करप्शन पर DEO-DPO की रहस्मयी चुप्पी पर सवाल ! मोतिहारी के इस ब्लॉक में कागज पर स्कूल मरम्मति कर 2 Cr अवैध निकासी की जांच से किस बात का डर ..? Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, गाड़ी का हॉर्न बजाने पर पुलिस जवान को मारी गोली Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, गाड़ी का हॉर्न बजाने पर पुलिस जवान को मारी गोली BIHAR NEWS : तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक और घोषित किया लाखों का मुआवजा Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप BIHAR NEWS : आरा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत; दामाद और बच्ची घायल जहानाबाद का रण : ठेकेदार से नेता बने JDU के स्वघोषित प्रत्याशी अभी से 'वोटरों' की आंख में धूल झोकने की कर रहे प्रैक्टिस ! मोहल्ले की सड़क केंद्रीय पशुपालन मंत्री बनाएंगे ? GST Rate Cut: GST कटौती से सरकारी राजस्व पर असर? रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई; जान लें पूरी खबर BIHAR NEWS : EOU का सबसे बड़ा खुलासा,कहा - बिहार के लोगों को फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेचा गया, जानिए क्या है पूरी खबर
20-Sep-2025 01:07 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: बिहार के नवादा में अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक फाइनेंशियल बैंक और अन्य वित्तीय कंपनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सिविल इंजीनियर समेत सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।
घटना शुक्रवार शाम की है, जब वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पैंगरी गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद शुक्रवार सुबह सातवें आरोपी को गोड़ापर गांव से गिरफ्तार किया गया।
मुख्यालय डीएसपी निशु मल्लिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, चार पेज की कस्टमर डेटा शीट, फर्जी लोन अप्रूवल लेटर, बैंक ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट और ग्राहकों से की गई चैटिंग के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। बरामद सिम कार्डों में से चार सिम फर्जी पाए गए, जिनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उपभोक्ताओं के नाम पर जारी थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरीश प्रसाद (पैंगरी, वारिसलीगंज), राजेश कुमार, अनिश कुमार, मनीष कुमार उर्फ मन्नु, मनीष कुमार (पैंगरी, वारिसलीगंज), विक्रम कुमार (गोड़ापर, वारिसलीगंज) और विमलेश कुमार (नागडीह, बरबीघा, शेखपुरा) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर लोगों को कॉल करते थे और उन्हें कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य मार्केटिंग प्लेटफॉर्म से उपभोक्ताओं का डेटा एकत्र किया जाता था। उपभोक्ताओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोटो व बैंक डिटेल मंगवाई जाती थी और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भेजे जाते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस या अन्य चार्ज के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराए जाते थे।
पुलिस ने मामले में साइबर अपराध और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत दो प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज की हैं। अब तक कुल 14 आरोपियों में से 7 गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। यदि कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी बताकर दस्तावेज मांगता है तो पहले स्थानीय थाने या बैंक से पुष्टि करें।