अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
15-Jan-2025 07:25 PM
By Tahsin Ali
Bihar Crime News: बिहार की पूर्णिया पुलिस ने मंगलवार की देर रात कंटेनर से 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मुफस्सिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि पूर्णिया पुलिस के द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप के बारे में लागातार सूचना मिल रही थीा। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक कंटेनर में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इस कंटेनर की आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम के द्वारा काफी प्रयास के बाद गाड़ियों के भीड़ में से उक्त कंटेनर की पहचान कर बेलौरी ओवर ब्रिज पर रोका गया।
उन्होंने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि गाड़ी में जूट का बोरा लदा हैं लेकिन पुलिस टीम के पास पुख्ता सूचना थी। इसलिए कंटेनर को मुफस्सिल थाना लाकर जूट के बोरा को खाली करवाया गया, तो गाड़ी में एक लोहे के चदरा से बना सीलबंद तहखाना पाया गया जो पूरी तरह चारों ओर से वेल्डिंग किया गया था। वेल्डिंग काटने पर तहखाना पूरी तरह शराब से भरा हुआ पाया गया।
पूछताछ के क्रम में चालक इसकार एवं उपचालक नादिर अली ने बताया गया कि किसी व्यक्ति ने यह गाड़ी इन्हें तिनसुकिया में सौपा है। पुलिस टीम बेकवार्ड व फॉरवार्ड लिंकेज पर काम कर रही हैं। जिस दौरान पुलिस को ट्रक केंटनर में 579 कार्टून नम्बर वन मेक डोवेल कुल 521 लीटर विदेशी शराब, 2 मोबाइल, नागालैण्ड का 2 नम्बर प्लेट, जीपीएस आदि बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि इससे पूर्व मरंगा थाना में हूबहू ऐसे ही गाड़ी से शराब की खेप को जब्त किया गया था। पुलिस लगातार शराब के विरुद्ध काम कर रही है और शराब के कारोबार का मनसा रखने वाले लोगों को किसी भी शर्त पर बख्सा नहीं जाएगा।