Bihar Politics : बिहार चुनाव 2025: जनता के सामने बेनकाब हुआ कांग्रेस और राजद का पुराना खेल, बोले विजय चौधरी ...परिवारवाद और भ्रष्ट गठबंधन बिहार की प्रगति में सबसे बड़ा खतरा Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: मद्य निषेध विभाग के 'अफसर' की काली कमाई...धीरे-धीरे खुल रही पोल, काले धन को सफेद बनाने के लिए 'चाय बगान' से लेकर अस्पताल.... Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति
25-Jan-2025 07:27 PM
By First Bihar
Goal Institute: गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जी.टी.एस.ई.) गया जोन का सम्मान समारोह, धर्म सभा भवन, पीर मंसूर रोड, दुर्गा बाड़ी, गया में दिनांक 25 जनवरी 2025 को सम्पन्न हुआ। गया जोन से सभी क्वालीफाईड और अवार्ड विनर्स स्टूडेंट के लिए यह आयोजित किया गया था।
दरअसल, गोल संस्थान 27 वर्षों का अपना सफर इस वर्ष तय किया है। पिछले 16 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन 6 राज्यों में किया जाता रहा है। जिसमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। जी.टी.एस.ई. 2024-25 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहाँ लगभग 1,50,800 छात्रों ने भाग लिया वहीं मेन एग्जाम में लगभग 38000 छात्र क्वालीफाई किये थे। सेमिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया वहीं जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया।
गोल संस्थान के फाउंडर एंड एम. डी. बिपिन सिंह का कहना है कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं। सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 16 वर्षों में जी.टी.एस.ई. में सफल हुए हजारों छात्रों ने नीट, जे.ई.ई., आई.आई.टी., सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। करियर काउंसिलिंग की विशेष सुविधा वेबिनार के माध्यम से गोल से प्राप्त किया जा सकता है।
गोल संस्थान के असिस्टेन्ट डायरेक्टर रंजय सिंह ने सभी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छा शक्ति को दिया साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी.टी.एस.ई. में सफलता प्राप्त किया है।
गोल संस्थान के आर एण्ड डी हेड आनंद वत्स छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी.टी.एस.ई. परीक्षा गोल संस्थान का (सी.एस.आर.) प्रोग्राम है जो विगत 16 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है। उन्हेंने बताया कि वैसे छात्र जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी.टी.एस.ई. के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमीशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्रों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
इस समारोह का संचालन गोल के चीफ कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार ने किया। गोल संस्थान ने पूरे बिहार के 38 जिलों में जी.टी.एस.ई. 2024-25 का आयोजित किया था।
इन्हें मिला लैपटॉप - वर्ग 9 के बालाजी।
इन्हें मिला टैब - वर्ग 6 के कार्तिक राज, वर्ग 7 के अमन कुमार, वर्ग 8 के अभिषेक कुमार, वर्ग 9 के श्रवण कुमार तथा वर्ग 10 के सुमित कुमार गुप्ता।
इन्हें मिला घड़ी - वर्ग 6 के सुधा कुमारी और सूरज कुमार, वर्ग 7 के साजन कुमार और अनुकल्प वर्मा, वर्ग 8 के अंकित कुमार और आयुनिक कुमार, वर्ग 9 के आयुष कुमार और अनिका कुमारी तथा वर्ग 10 के सुमित प्रकाश व निशांत निरुपम।
इन्हें मिला बैग - वर्ग 6 के स्वप्निल कुमार, शिवम कुमार, कृष्णा कुमार, ओम कुमार, अयांश राज, सागर कुमार, आदित्य राज, वर्ग 7 के प्रतीक राज, आलोक कुमार, गौतम कुमार, आयुष कुमार, शिवम तिवारी, किशन कुमार, साहिल कुमार, वर्ग 8 के आदर्श नारायण साह, अमन कुमार राही, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, दिव्यांश जगत, अमित कुमार, दीपांश राज गुप्ता, वर्ग 9 के सुहानी कुमारी, रितु राज कश्यप, मनीष कुमार, पीयूष कुमार, लकी कुमार, गौरव राज, आकाशी कुमारी और वर्ग 10 के सागर कुमार, सुमित कुमार, आकृति राज, स्नेहा कुमारी, अमन कुमार, रिया कुमारी, और अंकित कुमार।
वैसे सभी सफल छात्र जो आज के सेमिनार में अनुपस्थित थे वो गोल संस्थान के पटना हेडक्वार्टर में अपना पुरस्कार एवं सर्टीफिकेट आ कर ले सकते हैं।