ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

मृत बच्चियों की पहचान उमा राय की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी, मैथ्यू रॉय की 9 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी और राजेंद्र राय की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

BIHAR

23-Apr-2025 07:45 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले में 3 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गयी। मिट्टी निकालने के लिए गई तीनों बच्चियां पोखर में डूब गयी और इस दौरान तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमाही पचड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित कंचनपुर गांव की है।


 मृत बच्चियों की पहचान 13 वर्षीय आरती कुमारी (पिता - उमा राय), 9 वर्षीय सुधा कुमारी (पिता - मैथ्यू रॉय) और 8 वर्षीय नंदनी कुमारी (पिता - राजेंद्र राय) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी बच्चियां पोखर से मिट्टी निकालने गई थीं। इसी दौरान किनारे पर खड़ी दो बच्चियों का अचानक पांव फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरीं। उन्हें डूबता देख बाकी बच्चियों ने उन्हें बचाने की कोशिश में पोखर में छलांग लगा दी।


घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही बाजपट्टी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


गांव में मातम 

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। जिन घरों से चहकती आवाजें आती थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा है। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से पूरे इलाके में मातम और स्तब्धता का माहौल है। परिजन और ग्रामीण लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर इतनी छोटी उम्र में बच्चियों को मिट्टी लाने क्यों जाना पड़ा? ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है और इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए पोखरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील की है।