दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार Bihar News: राजद की चिंता बढ़ाने ओवैसी आ रहे बिहार, 'ढाका' में जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Job Alert: बिहार में बंबर बहाली, सहायक अभियंता के 1024 पदों के लिए BPSC ने जारी किया विज्ञापन; ये है लास्ट डेट
01-Jan-2025 07:21 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए राज्यवासियों को जागरूक करती ही रहती है, साथ ही समय-समय समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील करती है। इस नववर्ष पर बिहार पुलिस की तरफ से आमलोगों से संकल्प लेने की अपील की गई है, ताकि 2025 सबके लिए सुखद हो। इसी कड़ी में नववर्ष के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध इंफ्लुएंसर व मॉडल ने बिहार पुलिस का हर मौके पर सहयोग की अपील की है।
समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ बिहार पुलिस के इस मिशन में हरसंभव सहयोग का वादा करते हुए पटना के कई युवाओं ने लोगों से गुजारिश की है कि अगर सबलोग इस तरह का प्रण लें तो समाज की बुराई को खत्म करने में बिहार पुलिस हर हाल में सफल होगी। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर के जरिए चौबीसों घंटे सबके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है, साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो।
समाज की बेहतरी के लिए आमलोगों से साथ आने की अपील
सीनियर डायटीशियन रूपाली सिंह ने बिहार पुलिस का साथ देने का वादा करते हुए संकल्प लिया कि स्कूटी चलाते समय खुद तो हमेशा की तरह हेलमेट यूज करेंगी ही, इसके लिए बाकियों को भी जागरूक करेंगी। रुपाली का कहना है हेलमेट बहुत जरूरी है, अपने लिए अपनी जान के लिए। मेडिकल की छात्रा व फेमस मॉडल/इंफ्लुएंसर त्रुशिका ने कहा कि हर न्यू ईयर पर हमलोग कोई न कोई रिजोल्यूशन लेते हैं, आज मैं यह संकल्प लेती हूँ कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगी और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी। वहीं, मॉडल अंकिता झा ने नशे के विरुद्ध राज्य सरकार व बिहार पुलिस के अभियान में अपना सहयोग करने का संकल्प लिया है। अंकिता ने संकल्प लेते हुए कहा कि मैं बिहार पुलिस का हमेशा साथ दूंगी। नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक करने में अपना योगदान दूंगी, ताकि अपना बिहार और भी खुशहाल बने। पटना के स्टोरीटेलर उत्तम झा ने अपने वीडियो में कहा कि मैं बिहार पुलिस का साथ दूंगा और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड हाई सेक्योर रखूँगा, इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के प्रति खुद भी जागरूक रहूँगा और दूसरों को भी करूंगा।
इन पांच संकल्पों के साथ खुद को बनाएं बेमिसाल
1. यातायात नियमों का पालन करें एवं खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें।
2. नशे को कहेंगे गुड बाय, परिवार के साथ करेंगे इन्जॉय।
3. अफवाह नहीं फैलाएंगे, सद्भाव के साथ खुशियां मनाएंगे।
4. विधि व्यवस्था का करेंगे सम्मान अपराधमुक्त बिहार का करेंगे निर्माण।
5. व्यवहार में लाएंगे सुधार, महिलाओं का करेंगे सम्मान।