40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
01-Mar-2025 03:09 PM
By First Bihar
Success Story: चारों तरफ दो आईएस अधिकरी की खूब चर्चा हो रही है, दरअसल यह कहानी है दो ऐसे आईएस अधिकारी की जिन्होंने अपने सफलता के झंडे गाड़ दिए है, ये जोड़ी हैं बिहार के जमुई जिले के प्रवीन कुमार और गोपालगंज जिले के अनामिका सिंह की। जो यूपीएससी की कठिन परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने के बाद दोनों कैंडिडेट्स ने हाल में धूमधाम से शादी रचाई है। दोनों जोड़ी ने 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं। बिहार से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार अभी बिहार में ही आईएएस अधिकारी हैं, जबकि अनामिका की पोस्टिंग उत्तराखंड में है।
बिहार के जमुई जिले के मूल निवासी प्रवीण कुमार के पिता एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले हैं जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं। जमुई से ही अपनी स्कूल शिक्षा पूरी की और प्रवीण ने इसके बाद जेईई परीक्षा पास कर आईआईटी कानपुर में एडमिशन लेकर बी.टेक. का कोर्स किया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।
UPSC परीक्षा के अंदर शुरुआत में प्रवीण को असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए प्रयास करना छोड़ी और तैयारी जारी रखी। तीसरे प्रयास में प्रवीण ने 2020 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल कर ली। एक साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी नियुक्ति बिहार कैडर में आईएएस अधिकारी के पद पर हुई।
वहीं बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में बखरी गांव की रहने वाली अनामिका सिंह के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं। पिता की नौकरी के चलते अनामिका की पढ़ाई यमुनानगर के आर्मी स्कूल से हुई। 12वीं कक्षा के बाद अनामिका ने एआईटी पुणे से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक. का कोर्स किया है।
बीटेक पूरा होने के बाद आगे यूपीएससी की तैयारी के लिए अनामिका दिल्ली गईं। अनामिका ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा देकर 65वीं बीपीएससी परीक्षा में उन्होंने 8वीं रैंक हासिल की। लेकिन उनका सपना UPSC और IAS का था।
सिविल सेवा परीक्षा में दो बार असफल होने के बाद भी अनामिका ने हार नहीं मानी और आखिरकार उसने साल 2020 परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 348वीं रैंक हासिल की। एक साल की ट्रेनिंग के बाद साल 2021 में उनकी नियुक्ति उत्तराखंड के अंदर एक आईएएस अधिकारी के रूप में हुई।
दोनों प्रेमी जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में धूमधाम से शादी से रचाई है। जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल, आईएएस प्रवीण कुमार बिहार के नालंदा जिले में हिलसा अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) हैं, जबकि अनामिका सिंह उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। प्रवीन और अनामिका की कहानी यह सिखाती है, कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से पूरी दुनिया को जीता जा सकता है और कोई भी सपने पूरा किया जा सकता है।