Bihar News: प्रचंड गर्मी के बीच भागलपुर में भीषण आग, कई घर जलकर तबाह Seema Haider: सीमा हैदर ने भारत सरकार से लगाई गुहार "मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए" Success Story: बकरी चराने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, पहले प्रयास में ही मिली सफलता; जानिए.. बिरदेव की सक्सेस स्टोरी Pahalgam Terror Attack: नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सामने जमकर हुआ विरोध, आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की उठी मांग Reliance Green Energy : अब हाइड्रोजन बनाएगी रिलायंस, अनंत अंबानी संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी Staff Nurse Govt Jobs 2025: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली, 11 हजार से अधिक पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती; ऐसे करें आवेदन ChatGPT, Deepseek, Gemini : भारत में AI का शुरुआती सफर,अब तक केवल 31% लोगों ने आज़माया जनरेटिव AI टूल्स Bihar Bhumi Dakhil Kharij: बिहार में अपार्टमेंट के 'फ्लैटधारकों' के लिए अब नया नियम...समाधान की उम्मीद या नई परेशानी ? पूरी खबर विस्तार से पढ़ें... Bihar Crime News: शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, आधा दर्जन से अधिक जवान घायल; पुलिस ने की हवाई फायरिंग Bihar News: बिहार में पर्यटन विभाग की बड़ी पहल, शिव सर्किट विकसित करने की तैयारी; जिलों से मांगें सुझाव
18-Feb-2025 08:44 AM
By First Bihar
पटना के नौबतपुर में जल्द ही कई विआस कार्य किए जाएंगे। नगर पंचायत की अनुशंसा पर कई महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को यातायात संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी। नौबतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरयुग मोची ने इस संबंध में जानकारी साझा की। अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋतुराज ने बताया कि इन प्रस्तावों के स्वीकृत होने से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और विकास की गति तेज होगी।
नगर पंचायत के अंतर्गत कई नई सड़कों के निर्माण और मरम्मत की योजना बनाई गई है। इनमें प्रमुख रूप से बिहटा-सरमेरा से चेसी स्कूल वाया रुस्तमगंज, शहरामपुर से तिल्लुचक घाट वाया मोहम्मदपुर और गोपालपुर, नौबतपुर बाजार (निसरपुरा लख) से अमरपुरा लख, बड़ी टंगरैला से बेदौली, सरासत से तिसखोरा, कृष्णा प्रसाद के घर से अभरनचक, स्टेट हाईवे 78 से हीराचक और एनएच 139 से छोटकी कोपा गांव वाली सड़क शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, नौबतपुर लख से दरियापुर टोला वाया समनपुरा, नौबतपुर लख से शेखपुरा, चैनपुरा दरियापुर से नौबतपुर-बिक्रम नहर रोड, एनएच 98 से वीरपुर, करनपुरा से तिल्लु टोला बाबूपुर, हेमनचक गांव में देवी स्थान से लालबाबू सिंह के घर तक पीपीसी सड़क, खजुरी से पनहारा तक सड़क की मरम्मत, नगवां से तिसखोरा तक सड़क की मरम्मत और पितमास महादलित टोला से चाणक्या महादलित टोला तक सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
इन सड़कों के निर्माण के बाद नौबतपुर का यातायात प्रबंधन अधिक सुगम और व्यवस्थित हो जाएगा। श्रीनगर मोड़ से नौबतपुर बाजार तक वाया बिहटा-सरमेरा रोड, रघुनाथपुर से दरियापुर अजवां, सर्वचक गांव में रामजन्म सिंह के घर से सुरक्षा बांध तक पीपीसी सड़क, नौबतपुर रोड से जानीपुर रोड, नौबतपुर-मसौढ़ी पथ से गोरैला तक और अकबरपुर से श्रीवर वाया सर्वचक सरिस्ताबाद रोड का भी विकास किया जाएगा।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से नौबतपुर की सूरत बदल जाएगी। वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋतुराज ने बताया कि नगर पंचायत की अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं और जल्द ही अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति के लिए आगे भेजा जाएगा।
इन सड़कों के निर्माण से ना सिर्फ क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि लोगों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आएगा। प्रशासन ने जल्द ही इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है, जिससे नौबतपुर का बुनियादी ढांचा और अधिक मजबूत होगा।