ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

Bihar Teacher News: : बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से होगी परीक्षा, मिलेंगे 5 अवसर; यहां जानें हर अपडेट

Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए 5 अवसर दिए जाएंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है,यहां हम आपको इससे जुड़ीं हर अपडेट बताने वाले हैं ...

Bihar Teacher News

02-Mar-2025 09:56 AM

By First Bihar

Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक बहाली से जुड़ी एक अहम जानकारी निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिहार में  66,800 अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, 40,506 हेडमास्टरों की भर्ती भी की जाएगी। यह प्रक्रिया बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है।


दरअसल, बिहार में हेड टीचर के लिए पहले से ही एक बड़ी वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2022 में शुरू हुई थी और परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होना था। हालांकि, कुछ वजह से इस प्रक्रिया में देरी हुई। पटना हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते नए नियमावली जारी करने का आदेश दिया गया था। अब यह प्रक्रिया फिर से गति पकड़ रही है।


वहीं, बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए कुल 1.7 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में किया जाएगा। यह सभी भर्तियाँ राज्य सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।


जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में अब सरकारी शिक्षकों की संख्या 5.80 लाख हो गई है।बीपीएससी परीक्षा पास करके 2,17,272 सरकारी शिक्षक बहाल हुए हैं।2,53,961 नियोजित शिक्षक भी सरकारी शिक्षक बन गए हैं।इस प्रकार, कुल 4,71,233 सरकारी शिक्षक बने हैं।हाल ही में बीपीएससी से उत्तीर्ण 66,800 अभ्यर्थियों और 42,918 हेडमास्टर परीक्षा पास करने वालों को भी जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।इससे सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5,80,951 हो जाएगी।


शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं।शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2006-07 से पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से 3.68 लाख नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई।


मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए 5 अवसर दिए जाएंगे।प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में 1,87,818 नियोजित शिक्षक और दूसरे चरण में 66,143 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।आज 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जबकि शेष को जिलों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।अब केवल 86,000 नियोजित शिक्षक बचे हैं, जो परीक्षा उत्तीर्ण करके जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएंगे।