ब्रेकिंग न्यूज़

Rahul Gandhi: वीर सावरकर पर गलत टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार! Rajeev Nagar Police suspended: पटना के राजीव नगर थाना की मनमानी पर गिरी गाज, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड INDIAN RAILWAY: रेल यात्री ध्यान दें ! 4 दिन बाद बदल जाएगा टिकट बुकिंग का नियम, यात्रा पहले जरूर पढ़ें यह खबर Bihar News : मोतिहारी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने तीन घंटे तक एनएच-28 किया जाम Bihar crime News : मोतिहारी में प्रेम प्रसंग बना खूनी विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या ,18 जून को थी शादी तय INDIAN RAILWAY: इस दिन से दौड़ेगी सहरसा-मुंबई नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने क्या होगा रूट और टाइमिंग BIHAR NEWS: पहलगाम हमले को लेकर एक्शन में बिहार सरकार, कहा इस दिन तक राज्य छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक,वरना... Bihar Rain Alert: बिहार के लिए राहत वाली खबर, 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन

Bihar Land Survey: सरकार ने दी जमीन सर्वे से जुड़ी अहम जानकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कर दिया है यह बड़ा काम

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 661 गांवों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की अधिसूचना जारी कर दी है. इसे विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

Bihar Land Survey

23-Feb-2025 06:17 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 661 गांवों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की अधिसूचना जारी कर दिया है. विभाग के सचिव जय सिंह के हस्ताक्षर से बिहार सरकार के 17 फरवरी, 2025 की तारीख में इससे संबंधित गजट का प्रकाशन किया गया है. इसे विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है. 


बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (यथा संशोधित) अधिनियम, 2011 की धारा-12 की उपधारा (2) के तहत 13 जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों द्वारा 44 अंचलों के कुल 661 राजस्व ग्रामों का अंतिम अधिकार अभिलेख भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को प्राप्त हुआ. निदेशालय से प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विभाग ने इसे मौजावार प्रकाशित किया है.


2011 के अधिनियम के नियम-16 के उपनियम (1) में प्रावधान है कि राज्य सरकार किसी क्षेत्र विशेष के संबंध में अधिसूचना द्वारा य़ह घोषित कर सकती है कि वहां अधिकार अभिलेखों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है. य़ह अधिसूचना उस प्रकाशन का निर्णायक साक्ष्य माना जाता है.


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने इसे बिहार सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि विभाग का य़ह काम राज्य में भूमि प्रबंधन के साथ सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इस काम की कामयाब शुरुआत के लिए सचिव जय सिंह और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया.


अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह ने कहा कि 300 और गांवों के अंतिम प्रकाशन का काम अंतिम चरण में है, जल्द ही सभी को अधिसूचित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अंतिम रूप से प्रकाशित सभी मौजों में नए नक्शे के मुताबिक भूमि की मापी और नए खतियान के अनुसार दाखिल खारिज का काम भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. 


वर्ष 2020 में 20 जिलों के 89 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के प्रथम चरण का काम शुरू किया गया था. उनमें से 13 जिलों के 44 अंचलों के 661 मौजों का खतियान एवं नक्शा फाइनल हो चुका है. जिन जिलों ने इस काम में अच्छी प्रगति की है उनमें शेखपुरा, बेगूसराय, बांका, जहानाबाद और लखीसराय जिलों के नाम शामिल हैं.


विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले में कुल 284 गांव हैं जिसमें 207 का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है. अगले एक-दो माह में य़ह जिला पूरी तरह से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम से आच्छादित हो जाएगा. इसी तरह बेगूसराय के समहो, आखा और कुरहा अंचल के कुल 56 मौजों में से 50 में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का काम पूर्ण हो चुका है. य़ह अंचल भी जल्द ही नए भूमि दस्तावेजों के आधार पर काम करने लगेगा.