ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar News: बिहार के इन तीन स्टेशनों पर खुलेंगे गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 के 15528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, 51389 टीचर्स की होनी है तैनाती सहरसा में बेलगाम ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत दूसरे युवक की हालत नाजुक Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की क्या है पांच बड़ी मांगें...वंचितों के लिए सामाजिक न्याय की नई परिभाषा या महज़ चुनावी चाल? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Pahalgam Attack: आर्मी और नेवी प्रमुख से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एयर चीफ मार्शल, क्या होने वाला है? Seema Haider Attacked: सीमा हैदर को जान से मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार Bihar Crime News: छतिया में छह गोली ठोक देवेले.. हथियार लहराते लड़कों का वीडियो हुआ वायरल

Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ‘ECINET’ ऐप का जल्द करेगा शुभारंभ..इससे क्या होंगे लाभ ? जानें...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने ECINET नामक एक यूज़र-फ्रेंडली डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है, जो सभी चुनावी सेवाओं को एक ही ऐप में समेटेगा।

Bihar Assembly Election 2025, ECINET App, चुनाव आयोग डिजिटल पहल, Voter Helpline, CVIGIL, मतदान ऐप, ECI डिजिटल प्लेटफॉर्म, ECINET features, बिहार चुनाव 2025

04-May-2025 11:47 AM

By Viveka Nand

Bihar Assembly Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. इधर, भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़े डिजिटल कदम की घोषणा की है. 

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक बड़े डिजिटल कदम की घोषणा की है, जिसके तहत वह एक समर्पित और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्लेटफॉर्म ‘ECINET’ लॉन्च करने जा रहा है। यह एकल ऐप आयोग के सभी हितधारकों जैसे... मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल और नागरिक समाज के लिए एक ही जगह पर सेवाएं प्रदान करेगा।

ECINET, जो आकर्षक यूजर इंटरफेस (UI) और सरल यूजर एक्सपीरियंस (UX) के साथ आएगा, मौजूदा 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को समाहित करेगा। इससे उपयोगकर्ताओं को अनेक ऐप्स डाउनलोड करने और अलग-अलग लॉगिन याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस डिजिटल पहल की परिकल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के सम्मेलन में की थी, जिसमें निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे।

ECINET के माध्यम से उपयोगकर्ता डेस्कटॉप या स्मार्टफोन पर सभी आवश्यक चुनावी जानकारी तक पहुंच सकेंगे। इसमें केवल अधिकृत निर्वाचन अधिकारी ही डेटा प्रविष्ट करेंगे, जिससे जानकारी की प्रामाणिकता सुनिश्चित हो सकेगी। किसी भी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़े ही मान्य होंगे।

यह नया प्लेटफॉर्म ‘Voter Helpline’, ‘Voter Turnout’, ‘CVIGIL’, ‘Suvidha 2.0’, ‘ESMS’, ‘Saksham’, और ‘KYC App’ सहित कई लोकप्रिय ऐप्स को एकीकृत करेगा, जिन्हें मिलाकर अब तक 5.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

ECINET से लगभग 100 करोड़ मतदाताओं और 10.5 लाख बूथ स्तर के अधिकारियों (BLOs), 15 लाख राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर एजेंटों (BLAs), 45 लाख मतदान अधिकारियों, 15,597 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs), 4,123 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) तथा 767 जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs) को लाभ मिलेगा।

यह प्लेटफॉर्म अपने अंतिम विकास चरण में है और इसके कार्य प्रदर्शन, उपयोग में आसानी तथा साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गहन परीक्षण किए जा रहे हैं। ECINET का विकास सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 36 CEOs, 767 DEOs तथा 4,123 EROs के साथ व्यापक परामर्श के बाद किया गया है। इसमें आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए 9,000 पृष्ठों के 76 प्रकाशनों की समीक्षा की गई है।

ECINET द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी 'जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951', 'निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960', 'निर्वाचन संचालन नियम 1961' तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विधिक रूप से संरक्षित होगी।