Bihar Free Electricity: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर में हुआ बदलाव, 125 यूनिट तक नहीं कटेंगे पैसे; इस दिन से व्यवस्था लागू PATNA: बिहार की मांग सुन लिए निशांत बहुत बहुत धन्यवाद: पटना में JDU दफ्तर के बाहर क्यों लगा पोस्टर पटना पुलिस सुस्त पड़ गई ? गुंडागर्दी करने वाला मेयर पुत्र 'शिशिर' दिल्ली में घूम रहा...नेताओं से मदद की गुहार लगा रहा और पुलिस को भनक ही नहीं, शनिवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देखा गया Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता से पकड़े गए शूटर्स में तौसीफ के अलावा एक महिला भी शामिल, पुलिस खंगाल रही व्हाट्सएप Road Accident: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, बेटा घायल Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, लोगों से की गई सावधान रहने की अपील धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी
19-Jul-2025 10:02 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के पावापुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। कर्ज के बोझ और साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर कपड़ा दुकानदार धर्मेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को सल्फास की गोलियां खिला दीं और खुद भी जहर खा लिया है। इस त्रासदी में धर्मेंद्र की पत्नी सोनी कुमारी (38 वर्ष), बेटियों दीपा (12 वर्ष), अरिमा कुमारी (14 वर्ष) और बेटे शिवम (13 वर्ष) की भगवान महावीर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। धर्मेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि छोटे बेटे सत्यम ने जहर खाने से इनकार कर दिया, जिससे वह बच गया।
पुलिस जांच में पता चला है कि शेखपुरा के पुरनकामा सिक्करपुर गांव के मूल निवासी धर्मेंद्र पिछले छह महीनों से पावापुरी में जलमंदिर के पास किराए के मकान में रह रहे थे। वह श्री काली मां साड़ी सेंटर नाम की दुकान चलाते थे, लेकिन कपड़े के कारोबार में भारी नुकसान के कारण उन पर स्थानीय साहूकारों का करीब पांच लाख रुपये का कर्ज हो गया था। साहूकारों की लगातार गाली-गलौज और प्रताड़ना ने धर्मेंद्र को इस हद तक परेशान कर दिया कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। छोटे बेटे सत्यम ने बताया कि शिकरपुर गांव का एक युवक रामू सहित अन्य लोग ब्याज न चुकाने पर उनके माता-पिता को अपमानित करते थे।
यह घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई, जब गांव में काली मंदिर स्थापना दिवस की पूजा चल रही थी। मंदिर से कुछ दूरी पर धर्मेंद्र ने अपने परिवार को सल्फास खिलाया, जिसके बाद सभी तड़पने लगे। मरने से पहले सोनी कुमारी ने बादशाह कोचिंग सेंटर के संचालक मधुरंजन को फोन कर अपने छोटे बेटे सत्यम की देखभाल की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह और इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि साहूकारों की प्रताड़ना इस त्रासदी का मुख्य कारण प्रतीत होता है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने सत्यम से पूछताछ के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और साहूकारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट