ब्रेकिंग न्यूज़

40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला

मुजफ्फरपुर: पूर्व पार्षद विजय झा ने घर पर कब्जे के लिए चलवाया बुलडोजर, पुलिस ने हिरासत में लिया

BIHAR NEWS: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में पूर्व वार्ड पार्षद सह भू-माफिया विजय झा दर्जनों समर्थकों के साथ एक घर पर कब्जा करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं और बच्चियों को जबरन बाहर निकाला गया, जिससे

पूर्व पार्षद विजय झा ने घर पर कब्जे के लिए चलवाया बुलडोजर

02-Mar-2025 11:49 AM

By MANOJ KUMAR

BIHAR NEWS: मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में पूर्व वार्ड पार्षद सह भू-माफिया विजय झा दर्जनों समर्थकों के साथ एक घर पर कब्जा करने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गए। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं और बच्चियों को जबरन बाहर निकाला गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

रविवार सुबह विजय झा अपने समर्थकों के साथ एक घर पर कब्जा करने पहुंचे। देखते ही देखते उनके समर्थकों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जबरन बाहर निकालना शुरू कर दिया। उनके इस कृत्य के खिलाफ घरवालों ने जोरदार विरोध किया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और इलाके में तनाव फैल गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विजय झा समेत उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।


पहले भी जा चुके हैं जेल


गौरतलब है कि विजय झा का अपराधी इतिहास रहा है। हाल ही में मुसहरी थाना पुलिस ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था, उस दौरान उनके पास से कई हथियार बरामद हुए थे। हालांकि, कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।


दोनों पक्षों का क्या कहना है?


विजय झा का दावा है कि उन्होंने यह जमीन रजिस्ट्री करा ली थी, लेकिन घरवाले उसे खाली नहीं कर रहे थे, इसलिए वे कब्जा लेने पहुंचे थे।वहीं, घरवालों का आरोप है कि यह पाटीदारों की संपत्ति है और विजय झा जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना है कि महिलाओं और बच्चों से मारपीट करना और बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के घर पर बुलडोजर चलाना गलत है।


क्या कह रही है पुलिस?

पुलिस का कहना है कि विजय झा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से भूमाफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश हैं, ऐसे में देखना होगा कि विजय झा के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।फिलहाल, इस घटना के बाद शहर में विजय झा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।