Rahul Gandhi: वीर सावरकर पर गलत टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार! Rajeev Nagar Police suspended: पटना के राजीव नगर थाना की मनमानी पर गिरी गाज, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड INDIAN RAILWAY: रेल यात्री ध्यान दें ! 4 दिन बाद बदल जाएगा टिकट बुकिंग का नियम, यात्रा पहले जरूर पढ़ें यह खबर Bihar News : मोतिहारी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने तीन घंटे तक एनएच-28 किया जाम Bihar crime News : मोतिहारी में प्रेम प्रसंग बना खूनी विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या ,18 जून को थी शादी तय INDIAN RAILWAY: इस दिन से दौड़ेगी सहरसा-मुंबई नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने क्या होगा रूट और टाइमिंग BIHAR NEWS: पहलगाम हमले को लेकर एक्शन में बिहार सरकार, कहा इस दिन तक राज्य छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक,वरना... Bihar Rain Alert: बिहार के लिए राहत वाली खबर, 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन
23-Feb-2025 08:57 AM
By First Bihar
Bihar Politics : बिहार में बहार है - नीतीशे कुमार हैं या NDA की सरकार है। यह चुनावी दावे आप लोगों ने कई बार सुने होंगे। यदि आपने नहीं सुने तो इस साल आपके कानों तक यह आवाज जरूर जाएगी। लेकिन इस मजबूत सरकार ने पुल - पुलिए मजबूत नहीं हो पा रहे हैं। राज्य में सही से चार से पांच महीने नहीं गुजरते की कहीं न कहीं पुल - पुलियों के ध्वस्त होने की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। अब एक ताजा मामला उस जगह से सामने आया है।जहां कल बीजेपी का धन्यवाद यात्रा होनी है।
दरअसल, गरहां- हथौड़ी- अमनौर- औराई सड़क में अमनौर खाखर टोला के समीप करीब 100 साल पुराना पुल धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जबकि करीब डेढ़ वर्ष पहले गरहां-हथौड़ी-अमनौर सड़क की मरम्मत हुई थी। यह सड़क आरईओ की है। इसके मरम्मत को लेकर काफी पापड़ भी बेलने पड़े थे। ऐसा ग्रामीणों का दावा है। इसके बाद अबम यह धराशायी हो गया है।
वहीं, यह पुल गिरने से औराई से गरहां होकर शहर जाने में ग्रामीणों को दिक्कत होगी। औराई प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेश्वारा, कटरा की बेरई दक्षिणी पंचायत की लगभग डेढ़ लाख से ऊपर की आबादी प्रभावित होगी। अब औराई के भादो होकर लगभग 7 किलोमीटर अधिक दूरी तय पैदल जाना-आना करना पड़ेगा।
युवा सेना के दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जब हथौड़ी से अतरार सड़क की मरम्मत कराई जा रहा थी, उसी वक्त लापरवाही बरती गई। इस पुल की फिटनेस जांच नहीं की गई। आखिर अभियंता ने पुल की स्थिति को क्यों नजरअंदाज कर दिया। विगत लोकसभा चुनाव के समय भी पुल के पास एक ट्रक गिर गया था। इस सड़क से दिन-रात छोटी- बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता था। अभी हाल में अतरार घाट पर करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कराने की बात सरकार कह रही है, जिसकी कनेक्टिविटी उक्त सड़क से होगी। फिलहाल, औराई से अतरार घाट होकर चचरी के सहारे ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय आना-जाना करते हैं।
कार्यपालक अभियंता ने कहा-पुल गिरा नहीं, बल्कि बैठ गया है
वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग डिवीजन टू के कार्यपालक अभियंता रामबाबू दूबे ने बताया कि वह शाम में माैके पर गए थे। पुल गिरा नहीं है, बल्कि बैठ गया है। 100 साल पुराना ईंट का स्ट्रक्चर है। डायवर्सन बनवाया जा रहा है। दूसरी और ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना अबतक डिवीजन से नहीं मिली है।
भाजपा की धन्यवाद यात्रा से एक दिन पहले हादसा
वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री रामसूरत कुमार सरकार से औराई के लिए प्रस्तावित पुल व सड़कों को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसको लेकर रविवार को बेनीपुर स्मारक से उक्त क्षतिग्रस्त पुल से करीब 2 किलोमीटर पूर्व तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल धन्यवाद यात्रा करने वाले हैं। लेकिन, भाजपा की धन्यवाद यात्रा के एक दिन पहले ही पुल भराभरा कर गिर गया।