ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

अजब प्रेम की गजब कहानी: इंटर में फर्स्ट डिविजन लाने के बाद छात्रा ने अनपढ़ मजदूर से कर ली शादी, 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर हुआ था LOVE

रोशन और मनीषा दोनों 4 साल पहले इंस्टाग्राम से संपर्क में आए थे। रोशन अनपढ़ है और मजदूरी करता है। जबकि रोशनी ने फर्स्ट डिविजन से इंटर पास है। दोनों की शादी के लिए परिजन राजी नहीं थे, तब दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली।

BIHAR

26-Mar-2025 08:07 PM

By First Bihar

MADHUBANI: कहते हैं प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है। यह कब किसकों हो जाए कोई नहीं जानता। जिसे प्रेम का रोग एक बार धर ले उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई ही देता है वो तो बस अपने ही जिद्द पर अड़ जाता है। ऐसा ही प्यार मधुबनी में एक इंटर फर्स्ट डिविजन से पास लड़की को अनपढ़ मजदूर से हुआ जो आज चर्चा का विषय बना हुआ है।


 हम बात कर रहे हैं मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुखराम दास के 23 साल के बेटे रोशन कुमार दास और रहिका थाना क्षेत्र के सूर्यदेव ठाकुर की बेटी 19 साल की मनीषा कुमारी की प्रेम कहानी की। दोनों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली। 


मामला मधुबनी के पंडोल थाना क्षेत्र का है जहां दोनोंं ने काली मंदिर में जाकर शादी कर ली। इन दोनों की पहचान पहले इंस्टाग्राम पर हुई फिर बातचीत शुरू हो गयी। फिर दोनों का मिलना जुलना भी शुरू हो गया। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि आज इंटर पास लड़की ने एक मजदूर से शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं यही कारण हैं दोनों ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। आज मनीषा और रोशन के प्रेम प्रसंग की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। 


नई नवेली दुल्हन बनीं मनीषा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान रोशन से हुई थी। फिर दोनों ने मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया जिसके बाद बातचीत दोनों की शुरू हो गयी। लुकछिप कर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे। पिछले चार साल से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा था। 


अब दोनों का एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया था। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और मंदिर पहुंच गये जहां दोनों ने एक दूसरे के गले में माला पहनाया और मांग में सिन्दूर देकर रोशन ने मनीषा को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। मनीषा ने भी रोशन को अपना पति स्वीकारा। मां काली को सांक्षी मानते हुए दोनों ने हिन्दू रिति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई। इस शादी से दोनों काफी खुश हैं। इस मौके पर मौजूद रोशन के दोस्तों ने शादी का वीडियो और फोटो भी लिया जो अब सामने आया है। 

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट