Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
27-Feb-2025 11:27 AM
By HARERAM DAS
Road Accident in bihar: बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक अनियंत्रित ऑटो ने खड़ी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल है। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा ढाला के पास पेट्रोल पंप स्थित NH- 31 की है।
स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को साहेबपुरकमाल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रही ट्रैक्टर एवं ऑटो में टक्कर हो गई। ऑटो इतनी तेज रफ्तार में थी कि ट्रैक्टर में टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मृतक ऑटो चालक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर के रहने वाले मोहम्मद अख्तर के 35 वर्षीय बेटे मोहम्मद शाकिर के रूप में हुई है।
वहीं घायलों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव वार्ड-10 के रहने वाले रासो सदा के करीब 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार एवं साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहो घाट वार्ड- 3 के रहने वाले विजेंद्र यादव के करीब 45 वर्षीय पुत्र राम विनय यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि जख्मी मिथिलेश कुमार सिल्लीगुड़ी में रहकर मजदूरी करता था और वह घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के संबंध में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि ट्रैक्टर को टैंपो ने पीछे से टक्कर मारी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। सदर इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। फिलहाल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और दोनों वाहन को कब्जे लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में की जा रही है। उधर, इश घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।