40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
01-Mar-2025 02:34 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS: कहा जाता है कि पुलिस के हाथ लंबे होते हैं, लेकिन अररिया अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष पवन पासवान के हाथ इतने लंबे निकले कि वे खुद मधेपुरा में रहते हुए भी अररिया थाने की स्टेशन डायरी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लेते थे। लेकिन पुलिस कप्तान की नजरों से वो नहीं बच सके।
इस कारस्तानी का खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार खुद अचानक निरीक्षण के लिए उसी थाने पहुंचे। वहां पहुंचकर जब उन्होंने जांच की, तो थानेदार की फर्जी अटेंडेंस की पोल खुल गई।
थानाध्यक्ष और महिला सिपाही सस्पेंड
निरीक्षण के दौरान जब SP ने थानाध्यक्ष के बारे में महिला सिपाही से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि "सर, अभी तुरंत सनहा दर्ज कर निकले हैं।" इस जवाब से SP को शक हुआ। उन्होंने तुरंत थानाध्यक्ष का टावर लोकेशन ट्रेस कराया, जिससे पता चला कि वे मधेपुरा में हैं। इस खुलासे के बाद SP अंजनी कुमार ने वरीय अधिकारी को गुमराह करने के आरोप में एससी/एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान और महिला सिपाही अमृता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
थानाध्यक्ष पवन पासवान 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर अवकाश पर गए थे। मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्होंने इसकी सूचना अररिया पुलिस ग्रुप में भी दी थी। उन्हें 25 फरवरी को वापस ड्यूटी जॉइन करनी थी। 25 फरवरी की शाम करीब 7:19 बजे उन्होंने पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचना दी कि वे अररिया पहुंच चुके हैं। इसके बाद उन्होंने थाना के सनहा में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी।
थानेदार ने ऐसे किया गुमराह?
थानाध्यक्ष ने स्टेशन डायरी में झूठी हाजिरी दर्ज कर अपनी उपस्थिति दिखाई, लेकिन कुछ ही देर बाद SP अंजनी कुमार अचानक निरीक्षण के लिए थाना पहुंच गए। मौके पर उनकी गैर-मौजूदगी का खुलासा होते ही पूरा भेद खुल गया।
SP अंजनी कुमार ने बताया कि एससी/एसटी थानाध्यक्ष पवन पासवान ने फर्जी उपस्थिति दिखाकर वरीय अधिकारी को गुमराह किया है। वहीं, महिला सिपाही ने इसमें उनका सहयोग किया, जिस कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब इन दोनों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। थानेदार की कारस्तानी से पुलिस कर्मी भी हैरान हैं।